गुजरात: गुजरात के सूरत में हैवानियत और क्रूरता का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति को शक था कि उसकी पत्नी का चरित्र ठीक नहीं है और किसी दूसरे पुरुष के साथ संबंध है. इसी के चलते उसने पत्नी की हत्या की ऐसी साजिश रची जिससे किसी को भनक तक न लगे. लेकिन जुर्म छिप नहीं सका और आरोपी गिरफ्तार हो गया. दरअसल, एक शख्स ने पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसे एचआईवी पॉजिटिव मरीज के खून का इंजेक्शन दे दिया, जिसके बाद पत्नी बेहोश हो गई. परिजनों ने घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और महिला के बयान के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार किया. फिर पूछताछ में पता चला कि यह इंजेक्शन एचआईवी पॉजिटिव शख्स के ब्लड का था.
कैसे जुगाड़ा HIV पॉजिटिव का ब्लड?
जब पुलिस ने पूछा कि एचआईवी पॉजिटिव का खून कहां से लेकर आया? तो आरोपी ने बताया कि वह ब्लड लेने के बहाने सिविल अस्पताल के एचआईवी वार्ड में गया था. जहां पर मिले एक एचआईवी पॉजिटिव मरीज को उसने झांसा दिया कि वह ब्लड के सैंपल की जांच कर उसकी बीमारी मिटा देगा, और फिर वहां से मरीज के शरीर से ब्लड का सैंपल लेकर घर आ गया. दूसरे दिन घर पहुंचकर उसने पत्नी को एचआईवी पॉजिटिव खून का इंजेक्शन दे दिया. पीड़िता के मुताबिक, पति को संदेह था कि उसके रिश्ते किसी और के साथ चल रहे हैं. इस बात को लेकर बार-बार दोनों के बीच झगड़े भी होते थे. फिलहाल पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
17 लाख से ज्यादा लोग एड्स के शिकार
उल्लेखनीय है कि भारत में एचआईवी और एड्स के मरीज हर साल बढ़ रहे हैं. नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (NACO) के अनुसार, असुरक्षित यौन संबंधों के कारण देश में पिछले 10 साल में 17 लाख से ज्यादा लोग एड्स के शिकार हुए हैं. लेकिन एचआईवी सिर्फ असुरक्षित यौन संबंध बनाने से ही नहीं फैलता. इसके कई अन्य कारण भी हैं. ये संक्रमित व्यक्ति के खून के संपर्क में आने और बच्चों में संक्रमित मां का दूध पीने से भी होता है.
क्या हैं HIV के लक्षण?
एचआईवी की शुरुआत में रोगी को ज्यादा दिक्कत महसूस नहीं होती है. उसे हल्का जुकाम या खांसी हो सकती है. इसके अलावा शुरुआती लक्षणों में थकान, सिरदर्द, बुखार, त्वचा पर चकत्ते, रात में पसीना आना, गर्दन और कमर के लिंफ नोड्स में सूजन आना शामिल हैं.