लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे शिक्षक होंगे बर्खास्त, नकल विहीन-पारदर्शिता से होगी बोर्ड परीक्षा

खबर उत्तराखंड

देहरादून: विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को शासकीय आवास पर विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को विद्यालयों से लंबे समय से गायब चल रहे शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा अधिकारियों को पूरे प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा नकल विहीन एवं पारदर्शिता से कराने को कहा है. साथ ही सीआरपी-बीआरपी और चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.

मंत्री धन सिंह रावत ने बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने और निर्धारित समय पर बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की बात कही.

मंत्री धन सिंह रावत ने बैठक में सीआरपी-बीआरपी और चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी तलब कर नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही देरी पर अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने शीघ्र ही नियुक्ति प्रक्रिया तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

विद्यालयी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुटी है, लेकिन कुछ शिक्षक नियमों को ताक पर रखकर स्कूलों से गायब चल रहे हैं. ऐसे शिक्षकों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि सीआरपी-बीआरपी और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति न होने से इसका खामियाज विभाग को उठाना पड़ रहा है, जिसका सीधा असर छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है.

इसके अलावा मंत्री ने अधिकारियों को प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों की शीघ्र तैनाती करने के निर्देश भी दिए. इसके साथ ही शिक्षकों के अंतरमंडलीय स्थानांतरण, क्लस्टर विद्यालयों और पीएम-श्री विद्यालयों के निर्माण कार्यों को तेजी से पूरे करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *