देहरादून: इस बार देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने पूरे 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. दिल्ली चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों और जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों को बधाई दी है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने AAP पर किया कटाक्ष
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि मैंने देखा है कि पिछले कुछ सालों में अरविंद केजरीवाल और आप-दा सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्से की लहर कितनी प्रबल हो गई थी. बदलाव की आवाज हर जगह सुनाई दे रही थी और जनता ने परिवर्तन करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब दिल्ली में चहुमुंखी विकास होगा और जनता को उसका हक मिलेगा.
दिल्ली चुनाव में भाजपा को 48 सीटें मिली
बता दें कि दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 48 सीट मिली हैं, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) की झोली में सिर्फ 22 सीटें आई हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से हारे हैं. उन्होंने अपनी हार स्वीकार करके हुए कहा कि जनता का फैसला मंजूर है. साथ ही उन्होंने भाजपा को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है.
उत्तराखंड मूल के 2 प्रत्याशियों ने मारी बाजी
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड मूल के 9 नेता चुनावी रण में थे. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट और रविंद्र सिंह नेगी ने जीत हासिल की है. रविंद्र सिंह नेगी ने पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा 23,000 वोटों से हराया है. मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद सीट से आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान को हराया है.