नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) ने न सिर्फ दिल्ली की सत्ता गंवाई है, बल्की उसके दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ रहा है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन सहित कई प्रमुख चहरे चुनाव हार गए हैं. अब चुनाव परिणामों की घोषणा से यह तय हो गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में 27 सालों के बाद कमल खिलने जा रहा है. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था.
दिल्ली की हॉट सीट पर क्या है हाल:
- नई दिल्ली विधानसभा सीट: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. अरविंद केजरीवाल कुल 1200 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा से ये चुनाव हार गए हैं.
- कालकाजी विधानसभा सीट:दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट पर चुनाव जीत गई हैं. आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को 3580 मतों से हराया है.
- जंगपुरा विधानसभा सीट:पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा है. AAP के दिग्गज मनीष सिसोदिया को बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने हरा दिया. सिसोदिया 600 वोटों से हारे हैं.
- करावल नगर विधानसभा सीट:करावल नगर में बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार त्यागी को 23,355 वोटों से हराया. कपिल मिश्रा को 1,07,367 वोट मिले, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार त्यागी को कुल 84,012 वोट मिले.
- पटपड़गंज विधानसभा सीट:विख्यात कोचिंग टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा की राजनीतिक पारी की शुरूआत धमाकेदार होती नहीं दिख रही है. अवध ओझा पटपड़गंज सीट से चुनाव हार गए हैं. बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी ने उन्हें पराजित कर दिया. रविन्द्र नेगी पिछले चुनाव में भी बहुत कम वोट से हारे थे.
- बिजवासन विधानसभा सीट:आम आदमी पार्टी छोड़कर आए पूर्व परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत एक बार फिर बीजेपी से विधायक बन गए हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र भारद्वाज को 11276 वोटों से पराजित कर दिया है.
- बल्लीमारान विधानसभा सीट:आम आदमी पार्टी की ओर से बल्लीमारान सीट से प्रत्याशी और मंत्री इमरान हुसैन विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कमल बागड़ी को 29,823 वोटों से हराया.
- बाबरपुर विधानसभा सीट:बाबरपुर विधानसभा सीट से गोपाल राय ने 76,836 वोटों के साथ जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अनिल कुमार वशिष्ठ को हराया, जिन्हें 54,244 वोट मिले.
- ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट:आम आदमी पार्टी के नेता और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी चुनाव हार गए है. ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर भाजपा की शिखा रॉय ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने सौरभ भारद्वाज की लगातार चौथी बार जीत का सपना तोड़ दिया.
- शकूर बस्ती विधानसभा सीट:शकूर बस्ती विधानसभा सीट से AAP कैंडिडेट और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को हार मिली है. उनको बीजेपी के करनैल सिंह ने हराया है. इस सीट से सत्येंद्र जैन 20 हजार 9 सौ 98 वोटों से हार गए हैं.
- ओखला विधानसभा सीट:ओखला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के अमानतुल्लाह खान ने बड़ी बढ़त बना ली है. इस सीट से अमानतुल्लाह खान की जीत लगभग तय माना जा रहा है.
बता दें, राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है. चुनावी मैदान में 70 सीटों के लिए 699 उम्मीदवार हैं। पांच फरवरी को करीब 13 हजार से अधिक बूथों पर कुल 60.54 फीसदी मतदान हुआ था. गौरतलब है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 11 जिलों में कुल 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.