महाकुंभ 2025: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी परिवार संग पहुंचे त्रिवेणी संगम, लगाई आस्था की डुबकी

खबर उत्तराखंड

प्रयागराज: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को त्रिवेणी संगम पर पहुंचकर की डुबकी लगाते नजर आए। उनके साथ उनका पूरा परिवार मौजूद था। सीएम धामी फैमिली के साथ वोट पर बैठकर त्रिवेणी संगम पहुंचे। प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार का दिन अहम जा रहा है। देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रही हैं। वहीं, इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने महाकुंभ नगर पहुंचकर त्रिवेणी संगम में पवन स्नान किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार को प्रयागराज पहुंचे थे। उन्होंने महाकुंभ को आस्था का महासंगम करार दिया। उन्होंने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि यह महाकुंभ हमारे कार्यकाल में आया है।

सीएम धामी ने महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में स्थापित उत्तराखंड मंडपम का निरीक्षण किया। वहां आए श्रद्धालुओं से मुलाकात कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने प्रयागवाल मार्ग पर आयोजित ‘ज्ञान महाकुंभ’ में भाग लिया।

सीएम धामी ने कहा कि यह आयोजन धार्मिक, आध्यात्मिक और बौद्धिक विमर्श को बढ़ावा देने के साथ-साथ नई पीढ़ी को भारतीय ज्ञान परंपरा से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। उन्होंने शिक्षा के प्रचार-प्रसार और भारतीय संस्कृति के उत्थान में इस तरह के आयोजनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *