पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर उत्साहित मुखबा के ग्रामीण, गांव को सजाने और सांवरने में लगे

खबर उत्तराखंड

उत्तरकाशी: मां गंगा के मायके मुखबा गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 फरवरी को प्रस्तावित शीतकालीन यात्रा से मुखबा और हर्षिल के ग्रामीणों में गजब का उत्साह है. 27 फरवरी को मुखबा और हर्षिल में प्रधानमंत्री के आगमन से उत्तरकाशी के पर्यटन और तीर्थाटन को और बढ़ावा मिल सकेगा, जिससे यहां के लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है.

वैसे यह क्षेत्र किसी परिचय का मोहताज नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री के आगमन से यहां पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होने उम्मीद है. चारों धाम में प्रमुख गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और यात्रा पड़ाव हर्षिल को प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. इस कारण यह क्षेत्र बालीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए भी पसंदीद रहा है.

हर्षिल में साल 1980 के दशक में रात तेरी गंगा मैली फिल्म की शूटिंग हुई थी और वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म नरेंद्र मोदी की शूटिंग भी यहीं हुई. यात्रा काल में गंगोत्री धाम आने वाले श्रद्धालु हर्षिल का भ्रमण जरूर करते हैं. प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है कि चारोंधाम में शीतकाल प्रवास स्थलों में भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. इसके लिए शीतकालीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में पीएम के शीतकालीन यात्रा पर आने से प्रदेश सरकार की प्रयासों को भी बल मिलेगा. साथ में उम्मीद है कि पीएम के मुखबा व हर्षिल आने से यहां भी पर्यटन व तीर्थाटन को पंख लगेंगे.

पारंपरिक नृत्य से होगा प्रधानमंत्री का स्वागत

गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के मुखबा और हर्षिल आने से पर्यटक व तीर्थाटन लगभग 50 प्रतिशत बढ़ जाएगा. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंदिर समिति ने मुखबा स्थित मंदिर में रंगरगोन सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

प्रधानमंत्री के आगमन पर मुखबा गांव की महिलाएं पारंपरिक रासो नृत्य की प्रस्तुति देगी. वहीं तीर्थ-पुरोहित सुधांशु सेमवाल का कहना है कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गांव के ग्रामीणों में उत्साह है. वह गांव को सजाने और सांवरने में लगे हैं. प्रधानमंत्री के आने से निश्चित रूप से शीतकालीन यात्रा गति पकड़ेगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *