17वें एग्रीकल्चरल साइंस कांग्रेस की शुरुआत, राज्यपाल ने किया शुभारंभ, जुटे कई देशों के साइंटिस्ट

खबर उत्तराखंड

रुद्रपुर: 17वें एग्रीकल्चरल साइंस कांग्रेस 2025 का आज कृषि विश्विद्यालय में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया. इस दौरान डायरेक्टर जनरल आई सी ए आर दिल्ली डॉक्टर हिमांशु पाठक, डॉक्टर वजीर सिंह लाकरा, सेक्रेटरी नास दिल्ली, सहित देश विदेश के वैज्ञानिक, शोधकर्ता, छात्र और किसान मौजूद रहे. तीन दिनों तक चलने वाले कृषि महाकुंभ में अलग अलग 10 थीम, 20 सेशन, 15 पेनल डिस्कसन और सात सिम्बोजिया अलग अलग बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी.

गोबिंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में तीन दोनों तक 17वीं एग्रीकल्चर साइंस कांग्रेस का शुभारम्भ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा गर्व की बात है कि किसानों के हित में होने वाला एग्रीकल्चर साइंस पहली बार पंतनगर कृषि विश्विद्ययालय में हो रहा है. इतनी बड़ी संख्या में देश विदेश के वैज्ञानि, शोधकर्ता, छात्र आदि मौजूद हैं.

उन्होंने कहा प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, यहां भी कृषि कुंभ चल रहा है, अंतर ये है कि हम भारत माता के लिए क्या करें इस पर चर्चा होगी. देश में एक उत्पादन की क्रांति लानी है. इसके लिए विज्ञान और तकनीकी पर चर्चा होगी. यहां के विज्ञानी संकल्प ले रहे हैं कि देश को विकसित बनाने के लिए कैसे काम करेंगे. आईसीएआर के डायरेक्टर जनरल हिमांशु पाठक ने कहा इस कांग्रेस में बढ़ती आबादी, प्रदूषण और आधुनिक खेती के माध्यम से कैसे अधिक उत्पादन हो इसपर चर्चा होगी. साथ ही भविष्य में चुनौतियों का सामना कैसे करे आदि प्रमुख विषय हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *