एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बने मदनलाल, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किया पत्र 

खबर उत्तराखंड

देहरादून: निकाय चुनाव में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस संगठन खुद को मजबूत कर रहा है. संगठन की मजबूती को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है. इसी कड़ी में एससी एसटी प्रकोष्ठ के लिए कांग्रेस पार्टी ने मदनलाल को अध्यक्ष रूप में चुना है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रहे दर्शन लाल की जगह, मदनलाल को इस पद पर मनोनीत किया गया है.

गौरतलब है कि निकाय चुनाव के बाद पार्टी में आमूल चूल परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं. निकाय चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में उत्तराखंड कांग्रेस ने एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रहे दर्शन लाल की जगह मदनलाल को प्रकोष्ठ की अहम जिम्मेदारी दी है. बता दें कि मदनलाल पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाह कर रहे थे. लेकिन उन्हें कांग्रेस पार्टी ने एससी-एसटी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद अपनी मंशा जता दी है.

बताते चलें कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव में कांग्रेस खास प्रदर्शन नहीं कर सकी. पार्टी के कई नेताओं को हार का सामना करना पड़ा. यही नहीं टिकट ना मिलने पर कांग्रेस के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन तक थाम लिया. साथ ही पार्टी संगठन पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं प्रदेश संगठन ने चुनाव निपटने के बाद एक बार फिर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *