BJP विधायकों से जय शाह बन बात करने वाले मास्टरमाइंड गिरफ्तार, मंत्री बनाने के लिए मांगे थे तीन करोड़

खबर उत्तराखंड

रुद्रपुर: बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे के नाम से उत्तराखंड में बीजेपी विधायकों को फोन कर उन्हें मंत्री बनाने का ऑफर देकर ठगी करने के प्रयास का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने तीसरे मुख्य आरोपी गौरवनाथ को भी गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले हरिद्वार और उधम सिंह नगर पुलिस गिरोह के दो आरोपियों (उवैश, प्रियांशु पंत) को गिरफ्तार कर चुकी है. तीसरे आरोपी को भी रुद्रपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने दिल्ली से पकड़ा है.

बता दें कि, बीती 16 फरवरी को रुद्रपुर से बीजेपी विधायक शिव अरोड़ा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने कोतवाली में इस केस को लेकर तहरीर दी थी. अभिषेक मिश्रा ने अपनी तहरीर में बताया था कि 13 फरवरी को विधायक शिव अरोड़ा को अज्ञात नंबर से कॉल किया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री का बेटा जय शाह बताया था.

आरोपी ने मंत्री पद के लिए तीन करोड़ रुपए मांगे थे

आरोपों को मुताबिक, कॉल करने वाले व्यक्ति ने विधायक शिव अरोड़ा को बताया कि उत्तराखंड में जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. लिस्ट में आपका नाम भी आया हुआ है. आपका मंत्री बनना तय है. हालांकि, इसके एवज में उनको तीन करोड़ रुपए देने होंगे.

दो और विधायकों को आया था कॉल

अभिषेक मिश्रा की तहरीर में मुताबिक, विधायक शिव अरोड़ा को आरोपी की बातों को पर कुछ शक हुआ. इसलिए उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस की है. पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. विधायक शिव अरोड़ा के अलावा इसी तरह की कॉल हरिद्वार जिले के रानीपुर विधायक आदेश चौहान और नैनीताल विधायक सरिता आर्य को भी आई थीं. वहां भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.

दो आरोपी पहले ही जा चुके जेल

पुलिस की जांच में तीन लोगों का नाम सामने आया, जिसके एक आरोपी को उधम सिंह नगर पुलिस ने रुद्रपुर से और दूसरे आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तीसरा आरोपी और इस ठगी का मुख्य साजिशकर्ता गौरवनाथ पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था.

मुख्य आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

पुलिस की टीमें लगातार आरोपी गौरवनाथ की तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच पुलिस को गौरवनाथ के दिल्ली में होने की सूचना मिली. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी गौरवनाथ को दिल्ली कड़कड़डूमा कोर्ट के पास से गिरफ्तार किया.

तीनों दोस्तों ने मिलकर किया ये कांड

पुलिस ने मामले का खुसाला करते हुए बताया कि आरोपियों ने उत्तराखंड के अलावा दो और राज्यों के विधायकों को भी इसी तरह फोन किया था. पुलिस के अनुसार उवैश, प्रियांशु पंत और गौरवनाथ तीनों दोस्त है. तीनों को रईसी में रहने के साथ-साथ क्लब जाना और नशे का शौका है. इसके लिए उन्हें पैसा चाहिए. इसलिए उन्होंने 26 जनवरी को आपस में मिलकर विधायकों को ठगने की योजना बनाई.

विकिपीडिया से निकाली विधायकों की जानकारी

पुलिस की जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपी एक साइट से मणिपुर, उड़ीसा, कर्नाटक और उत्तराखंड के विधायकों के मोबाइल नंबर निकाले. फिर इंटरनेट से उनके बारे में पूरी जानकारी हासिल की और उसका खाका तैयार किया. तीनों ने तय किया कि पहले मंत्री बनाने के नाम से उनसे पैसे वसूले जाएंगे. यदि वो नहीं माने तो उनको बदनाम करने व फंसाने की धमकी देकर रुपए की मांग की जाएगी. हालांकि, ये दांव उन पर उल्टा पड़ गया और वो खुद ही पकड़े गए.

जेल में दोस्तों से सीखा विधायकों को ठगने का तरीका

पुलिस के अनुसार गौरवनाथ पहले भी अपने दो साथियों सर्वेश मिश्रा और विशेष कुमार के साथ दिल्ली में एक ठगी के मुकदमे में जेल गया था. उन्ही से इसने ये तरीका सीखा था. बाद में गौरव का उनसे झगड़ा होने पर संपर्क खत्म हो गया. इसके बाद गौरव ने उवैश और प्रियांशु पंत को अपने साथ लिया.

जय शाह के नाम का किया इस्तेमाल

आरोपी ने बताया कि प्रियांशु पंत की बोलने की स्कील अच्छी थी और इसके बाद तीनों ने दो मोबाइल नंबरों से देश के अलग-अलग राज्यों के विधायकों के नंबर व वहां के राजनीतिक बातों को मालूम किया. आखिर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम पर फोन किया. आरोपियों ने एक मोबाइल नंबर को जय शाह के नाम से चलाया और दूसरे नंबर को जय शाह के पीआरओ के नाम से चलाया था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *