मोटापे के खिलाफ PM मोदी की मुहिम को आगे बढ़ाएंगे सीएम धामी, करेंगे ये खास काम

खबर उत्तराखंड

देहरादून: देश और दुनिया में मोटापे की समस्या से करोड़ों लोग जूझ रहे हैं. वजन बढ़ने से कई तरह की गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी हो जाती हैं. जिससे लोग काफी परेशान रहते हैं. पहाड़ी राज्य में भी मोटापा लोगों को बीमार बना रहा है. जिसे देखते हुए धामी सरकार मोटापे के खिलाफ अभियान चलाने जा रही है. जिसके तहत ‘फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड’ मुहिम शुरू की जा रही है.

बता दें कि बदलती जीवन शैली, खानपान में जंक फूड का इस्तेमाल और व्यायाम की छूटती आदतें आदि की वजहों से मोटापा की समस्या बढ़ रही है. मोटापे से न केवल युवा बल्कि, बच्चे भी परेशान हैं. खुद पीएम मोदी कई बार देशवासियों से मोटापे से लड़ने को लेकर अपील कर चुके हैं. हाल में ही पीएम मोदी जब 38वें नेशनल गेम्स के उद्घाटन मौके पर उत्तराखंड पहुंचे थे, तब उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए फिटनेस को लेकर कई बातें कही थी.

पीएम मोदी ने मोटापे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया था. इतना ही नहीं जो बातें देहरादून में कही थी, वो बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी लोगों के साथ साझा की. अब पीएम मोदी के आह्वान को धामी सरकार ने बड़ी गंभीरता से लिया है. लिहाजा, राज्य सरकार इस दिशा में एक नई पहल करने जा रही है. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर धामी ने अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें पीएम मोदी के फिट इंडिया संकल्प को साकार करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के माध्यम से मोटापे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया था. ऐसे में राज्य में फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड का अभियान शुरू किया जाए. स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े मौजूदा प्रयासों को और प्रभावी बनाया जाना जाए. खिलाड़ियों को भी इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल किया जाना जाए. 

पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

सीएम धामी बोले- राज्य तभी मजबूत, जब यहां के लोग स्वस्थ रहेंगे

वहीं, इस अभियान के तहत राज्य सरकार उत्तराखंड के खिलाड़ियों, पूर्व फौजी और सेहत के प्रति कम कर रहे जानकारों का सहारा लेगी. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के स्कूल, कॉलेजों में नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों को सेहत के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही लोगों को ये भी बताया जाएगा कि खान-पान और रूटीन लाइफ में क्या-क्या करना चाहिए?

एक बड़े अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए राज्य सरकार तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर इसकी योजना तैयार कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि राज्य भी तभी आर्थिक रूप से मजबूत होगा, जब यहां के लोग स्वस्थ रहेंगे. इसलिए इस दिशा में पीएम मोदी के मंत्र को अपनाते हुए लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने का एक बड़ा अभियान चलाने जा रहे हैं. उम्मीद है सभी लोग इसमें सहयोग करेंगे.

क्या कहते हैं उत्तराखंड के आंकड़े

बता दें किराष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड भी मोटापे का शिकार है. हालांकि, मैदान के मुताबिक पहाड़ में मोटे लोग कम हैं. साल 2015 और 2016 में उत्तराखंड में 17.7 फीसदी पुरुष एवं 20.4 फीसदी महिलाओं में मोटापा था. जो साल 2019 और 2021 में मोटापे से ग्रसित पुरुषों की संख्या 27.01 फीसदी और महिलाओं की संख्या 29.8 फीसदी हो गई थी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *