देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल के संपन्न होने के बाद उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने के लिए शुरुआत कर दी है. इसी क्रम में सीएम धामी ने उधम सिंह नगर में बोर्डिंग बॉक्सिंग एकेडमी की स्वीकृति प्रदान कर दी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान बॉक्सिंग एकेडमी खोलने की घोषणा की थी.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 27 फरवरी 2025 को उधम सिंह नगर जिले की खटीमा विधानसभा में स्थित चकरपुर स्टेडियम छात्रावास में बोर्डिंग बॉक्सिंग एकेडमी स्थापित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है. इस संबंध में सीएम धामी ने 11 फरवरी 2025 को चकरपुर स्टेडियम ऊधमसिंह नगर में उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित मलखंब प्रतियोगिता के मौके पर इसकी घोषणा की थी. इस स्वीकृति से उत्तराखंड में बॉक्सिंग खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने के साथ ही खेलों के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी.
बता दें 28 जनवरी 2025 को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 38वें नेशनल गेम्स का आगाज हुआ था. पीएम मोदी ने देहरादून में नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया था. उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों में नेशनल गेम्स 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित हुए. नेशनल गेम्स में 34 खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर के 10 हजार के करीब खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. 18 दिन बाद उत्तराखंड के हल्द्वानी में नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी हुई. देशभर में नेशनल गेम्स के आयोजन को लेकर उत्तराखंड की जमकर तारीफ हुई. पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी उत्तराखंड में तैयार किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर की तारीफ की.
नेशनल गेम्स के आयोजन के बाद सीएम धामी ने खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग खिलाड़ियों को निखारने के लिए किए जाने की बात कही. सीएम धामी ने कहा है कि प्रदेश में खिलाड़ियों को खेल के प्रति निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है. जिसके लिए उनकी सरकार कोशिश कर रही है. सीएम धामी ने कहा कि नेशनल गेम्स ने उत्तराखंड को एक नई ऊर्जा दी है. जिससे हम दिनों दिन उत्साहित होकर काम कर रहे हैं.