देहरादून: नई दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हुई. इस बैठक में उत्तराखंड से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य गुरदीप सप्पल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ,कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी शामिल हुए.
दिल्ली की बैठक मे संगठन की मजबूती और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर मंथन किया गया. बैठक में करन माहरा ने उत्तराखंड के विभिन्न मुद्दों पर और संगठन की ओर से किया जा रहे कामों की जानकारी शीर्ष नेतृत्व को दी. इस दौरान कुमारी शैलजा ने सभी को एकजुट होकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों को प्रभावी रूप से संचालित किए जाने को भी कहा. कांग्रेस पार्टी नाम ब्लॉक स्तर पर भी मजबूत बनाने की दिशा में मंथन किया. आने वाले समय में उत्तराखंड कांग्रेस जिला और ब्लॉक स्तर पर सम्मेलन आयोजित करेगी, ताकि आने वाले चुनावों को पूरी मजबूती से लड़ा जा सके.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कार्य समिति को बताया कि 4 मार्च को सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सिंह और प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा जिला और महानगर अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत पार्टी के बड़े नेता संयुक्त प्रेस वार्ता करेंगे. आने वाले समय में कांग्रेस कुटुंब नाम से शुरू होने वाले कार्यक्रम और अन्य अभियानों की भी जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से साझा की जाएगी.