देहरादून: कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ अभियान चलाने जा रही है. पार्टी का यह अभियान तीन महीने तक चलेगा. कांग्रेस पार्टी के सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सप्पल ने कहा कि षड्यंत्र के तहत भारतीय जनता पार्टी मताधिकार को छीनने का काम कर रही है. जिसके लिए पार्टी ने ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ अभियान शुरू करने का फैसला लिया है.
बैठक के बाद गुरदीप सप्पल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. जिसमें बताया गया कि इस अभियान की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि बीते चुनावों को जीतने के लिए भाजपा ने वोटिंग के अधिकार को जगह-जगह छीनने का काम किया है. जो भाजपा के विचारधारा में विश्वास नहीं रखते हैं, उनके नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं. सप्पल ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए एक षड्यंत्र के तहत मताधिकार से वंचित कर रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा बाहर से फर्जी वोटर बनाकर असली वोटर के नाम काट रही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में देखने को मिला कि जब कांग्रेस गठबंधन की हार हुई. कांग्रेस की इस हार से देश में सबको हैरानी हुई. महाराष्ट्र के अंदर जितने वोट लोकसभा चुनाव में मिले, उतने ही विधानसभा चुनाव में भी मिले. लेकिन बीजेपी के वोट अचानक 70 लाख बढ़ गए. चुनाव में गठबंधन को हार का मुंह देखना पड़ा. इसलिए इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए 20-21 मार्च को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
जिसमें कांग्रेस नेता सचिन राव भाग लेंगे. इसके अलावा प्रशिक्षण कार्यक्रम को डिजिटल बनाकर पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं को भेजा जाएगा. इसके साथ ही जमीनी स्तर पर धरने प्रदर्शन भी किए जाएंगे और विशेष रूप से हल्द्वानी, कोटद्वार, पिथौरागढ़, केदारनाथ के लोगों के घरों तक कांग्रेस पहुंचेगी. वही व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए भी कांग्रेस पार्टी इस मसले पर लोगों से जुड़ेगी.