देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय वन सेवा के दो अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है. हालांकि इन अधिकारियों की डीपीसी पहले ही कर दी गई थी, लेकिन अब शासन स्तर पर इन अधिकारियों के प्रमोशन से जुड़ा आदेश जारी हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय वन सेवा में पदोन्नत हुए अधिकारियों को बैच भी अलॉट किए गए हैं.
लंबे समय से इंतजार कर रहे भारतीय वन सेवा के दो अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिल गया है. हालांकि इन दोनों ही अधिकारियों की डीपीसी काफी पहले हो गई थी, लेकिन प्रमोशन का आदेश नहीं हो पाया था. अब उत्तराखंड शासन ने होली से पहले इन दोनों ही अधिकारियों के प्रमोशन का आदेश जारी करते हुए इन्हें बड़ी खुशखबरी दी है.
भारतीय वन सेवा के दो अधिकारी जिनको प्रमोशन मिला है. उसमें टीआर बीजू लाल और संदीप कुमार का नाम शामिल है. टीआर बीजू लाल 2004 बैच के आईएफएस अधिकारी है, उन्हें वन संरक्षक के पद पर नोशनल पदोन्नति दी गई है. वैसे टीआर बीजू लाल सीसीएफ स्तर के अधिकारी हैं, लेकिन एक मामले में जांच के चलते उन्हें प्रमोशन नहीं मिल पाया था.
हालांकि पूर्व में हुई डीपीसी के दौरान उनका बंद लिफाफा खोल दिया गया था. इसके बाद उन्हें कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट पद पर प्रमोशन मिला है. टीआर बिजूलाल को जांच में क्लीन चिट मिल गई थी. वहीं, दूसरी तरफ 2011 बैच के आईएफएस अधिकारी संदीप कुमार भी पदोन्नत हुए हैं. फिलहाल संदीप कुमार प्रतिनियुक्ति पर हैं, उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति मिली है.
वन विभाग में राज्य वन सेवा के 7 अधिकारियों को भारतीय वन सेवा में पदोन्नत होने के बाद चयन वर्ष भी मिला है. पांच भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को 2021 चयन वर्ष दिया गया है, जबकि दो अधिकारियों को 2023 चयन वर्ष मिला है. करुणा निधि भारती, उमेश चंद्र तिवारी, नवीन चंद्र पंत, प्रकाश चंद्र आर्य और रंगनाथ पांडे को 2021 चयन वर्ष मिला है. इसी तरह देवी प्रसाद बलूनी और ध्रुव सिंह मार्तोलिया को 2023 चयन वर्ष दिया गया है. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी किया है.