उत्तरकाशी: उत्तराखंड से पीएम मोदी का लगाव किसी से छिपा नहीं है. पीएम मोदी अक्सर उत्तराखंड के लोकल उत्पादों का जिक्र करते रहते हैं. जिससे यहां के लोकल उत्पाद को बढ़ावा मिल सके. पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में चमोली जिले की नीती-माणा घाटी की महिलाओं द्वारा भोजपत्र के बनाए जा रहे उत्पादन की जमकर तारीफ कर चुके हैं. पीएम मोदी ने अपने हर्षिल दौरे पर कहा कि वो यहां आकर धन्य हो गए. और यहां के दीदी-भूलियों के स्नेह को वो हमेशा याद रखते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि मां गंगा की गोद में आया हूं. उन्हीं का स्नेह है कि मैं आज उनके मायके आया हूं. आज मुझे मुखबा में दर्शन और पूजन का मौका मिला है. आज में हर्षिल में अपने दीदी-भूलियों के स्नेह व राजमा वो लोकल उत्पाद को याद कर रहते हैं. जो वो मुझे भेजती रहती हैं और मैं उनके इस आभार का स्नेही हूं. पीएम मोदी ने जब कार्यक्रम में दीदी-भूलियों कहा तो तालियों की गड़गड़ाहट से परिसर गूंज उठा.
बता दें कि मन की बात के 103वें एपिसोड में पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के चमोली जिले का भी जिक्र किया था. प्रधानमंत्री ने चमोली जिले की नीती-माणा घाटी की महिलाओं द्वारा भोजपत्र के बनाए जा रहे उत्पादन की जमकर तारीफ की थी. प्रधानमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को अपने यात्रा के दौरान ज्यादा से ज्यादा लोकल उत्पाद खरीदने की अपील की थी.
उन्होंने कहा था कि नीती-माणा घाटी की महिलाएं यहां की प्राचीन विरासत में खुशहाली के नए रंग भर रही है. बता दें कि पीएम मोदी साल 2022 में केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करने के बाद चमोली जिले के अंतिम गांव माणा पहुंचे थे.