7 मार्च को पंतनगर में 117वें अखिल भारतीय किसान मेला, 30 हजार किसान होंगे शामिल, जानिये क्या रहेगा खास 

खबर उत्तराखंड

रुद्रपुर: 117वें अखिल भारतीय किसान मेले का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा किया जाएगा. चार दिनों तक पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में चलने वाले मेले में उत्तम किस्म के बीज, अत्याधुनिक कृषि यंत्र और पेड़-पौधों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जिसकी विश्वविद्यालय ने सभी तैयारी कर ली हैं. मेले में 30 हजार किसानों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

भगत सिंह कोश्यारी करेंगे भारतीय किसान मेला का शुभारंभ: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में कल से होने वाले चार दिवसीय 117वें अखिल भारतीय किसान मेले का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा सांसद अजय भट्ट और कृषि मंत्री गणेश जोशी उपस्थित रहेंगे. चार दिनों तक चलने वाले मेले में किसानों के लिए उन्नत बीज, कृषि में प्रयुक्त आधुनिक यंत्र, फूल, फल, सब्जियों के पौधों के लगभग 350 स्टॉल लगाए गए हैं.

बेमौसमी धान की खेती की दी जाएगी जानकारी: चार दिनों तक चलने वाले मेले में देश के कई राज्यों सहित पड़ोसी मुल्क नेपाल के किसान भी शिरकत करेंगे. इस बार विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा मेले में बेमौसमी धान की खेती के विकल्प की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा किसानों के लिए वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के गुर भी सिखाए जाएंगे.

30 हजार किसानों के पहुंचने की संभावना: कुलपति मनमोहन सिंह चौहान ने बताया कि इस बार मेले में बेमौसमी धान की खेती की जगह किसानों को वैज्ञानिकों की टीम अन्य फसल के विकल्प बताएंगे. इसके लिए प्रत्येक दिन एक हजार किसानों को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बार मेले में लगभग 30 हजार किसानों के पहुंचने की संभावना है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *