सीएम धामी ने की अमरोहा में श्रीवेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत, गिनाए उत्तराखंड में लागू हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड के फायदे

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को अमरोहा पहुंचेंगे। वे श्रीवेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में आयोजित अभिनंदन समारोह में हिस्सा लेंगे। उनका हेलीकॉप्टर दोपहर 2 बजे यूनिवर्सिटी परिसर में उतरेगा।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शाम 3:30 बजे देहरादून के लिए रवाना होंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीएम और एसपी ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

एएसपी राजीव कुमार सिंह के अनुसार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की तैनाती की गई है। इसके अलावा 4 सीओ, 30 इंस्पेक्टर, 100 दरोगा और कांस्टेबल सहित कुल 350 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने बताया कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। इस ऐतिहासिक कानून को लागू करने में मुख्यमंत्री धामी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसी उपलक्ष्य में उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में वेंकटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरी भी मौजूद रहेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *