पूरा हुआ धामी सरकार के 3 साल का कार्यकाल, बहुउद्​देश्यीय शिविर में अल्मोड़ा पहुंचे CM, बारिश के बावजूद  जारी रखा संबोधन, लाभार्थियों से की बातचीत

खबर उत्तराखंड

अल्मोड़ा: उत्तराखंड की राज्य सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में जन सेवा थीम पर चिकित्सा एवं बहुउद्​देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए गए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने तय समय से विलंब से पहुंचे. अल्मोड़ा पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में पहुंचने पर उन्होंने सर्वप्रथम स्टेडियम में लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया. उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंच पर पहुंचे. मंच पर पहुंचने के बाद उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उधर मौसम करवट बदल चुका था. उसे देखते हुए आयोजकों ने सीधे मुख्यमंत्री धामी को संबोधन के लिए आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने मंच से अपना संबोधन शुरु किया वैसे ही बारिश शुरू हो गई. बारिश होने से वहां बैठे लोग जाने लगे, लेकिन मुख्यमंत्री ने मंच से भीगते हुए अपना संबोधन पूरा किया. इस दौरान उन्हाेंने कहा किसी भी कार्यक्रम में यदि इंद्र देव खुश होते हैं तो वह कार्यक्रम सफल होता है.

इस दौरान उन्होंने सरकार के तीन साल बेमिशाल बताया. उन्होंने कहा इन तीन सालों में हम बहुत सारे विषयों पर आगे बढे़ हैं. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कार्य किया है. आज हमारा राज्य अनेक क्षेत्रों में उपलब्धयों हासिल कर रहा है. यह वर्ष हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण वर्ष है. उन्होंने कहा भाजपा सरकार के और मेरे दूसरे इस कार्यकाल का आज तीन वर्ष का कालखंड पूरा हो रहा है. इन तीन वर्षाें में हमने अनेक यात्राएं की हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *