मसूरी (उत्तरखंड): भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी मसूरी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. जिसमें 27 सहायक सेनानी/जीडी, 1 उप सेनानी/वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, 4 सहायक सेनानी/चिकित्सा अधिकारी पास आउट हुए. इसके अलावा 4 महिला चिकित्सा अधिकारी भी शामिल हैं, जो कठिन प्रशिक्षण के बाद आईटीबीपी की मुख्यधारा में शामिल हुए. इन युवा अधिकारियों ने भव्य दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह में संविधान और बल के प्रति निष्ठा व समर्पण की शपथ ली.
बता दें कि सहायक सेनानी/जीडी के तहत एक साल का कठिन प्रशिक्षण दिया गया. जबकि, उप सेनानी/सहायक सेनानी/वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने 6 महीने का प्रशिक्षण लिया. प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न ऑपरेशनल एवं प्रशासन से संबंधित विषयों जैसे युद्ध कौशल शस्त्र संचालन, शारीरिक प्रशिक्षण, आसूचना, फील्ड इंजीनियरिंग, मानचित्र अध्ययन, कानून व मानवाधिकार से संबंधी विषयों की जानकारी दी गई.
इन राज्यों से इतने अधिकारी हुए शामिल
पास आउट होने वालों में हरियाणा से 7, उत्तर प्रदेश से 6, केरल से 4, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली से 3-3, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और मणिपुर से 2-2, महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक व लद्दाख से 1-1 अधिकारी शामिल हैं. पासिंग आउट परेड में आईटीबीपी वेस्टर्न कमांड के अपर महानिदेशक संजय कुमार चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और परेड की सलामी ली.
अपर महानिदेशक संजय कुमार चौधरी ने कहा कि कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का इतिहास गौरवशाली रहा है. बल को नए अधिकारियों से काफी अपेक्षाएं हैं. हासिल प्रशिक्षण से सैन्य अधिकारी हर चुनौती का सामना करने में सक्षम होंगे. युवा अधिकारी बल की पुरानी परंपराओं के निर्वहन के साथ बल में नए विचारों का भी समावेश करें. उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को ‘सोर्ड ऑफ ऑनर‘ और विजेता ट्रॉफियों से सम्मानित किया.
29वें सहायक सेनानी/जीडी आधार कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थी-
- सहायक सेनानी/जीडी (ओटी) राहुल कुमार यादव को होम मिनिस्टर सोर्ड ऑफ ऑनर फॉर वेस्ट ऑल राउंड ट्रेनी अवॉर्ड दिया गया.
- सहायक सेनानी/जीडी (ओटी) राहुल कुमार यादव को डायरेक्टर जनरल कप बेस्ट आउटडोर ट्रेनी का अवॉर्ड दिया गया.
- सहायक सेनानी/जीडी (ओटी) विकास नेगी को डायरेक्टर एकेडमी कप बेस्ट स्पोर्टस पर्सन/ट्रेनी अवॉर्ड मिला.
- सहायक सेनानी जीडी (ओटी) तरुण को इंस्पेक्टर जनरल कप बेस्ट इनडोर ट्रेनी अवॉर्ड दिया गया.
- सहायक सेनानी/जीडी (ओटी) अजय सिंह को इंस्पेक्टर जनरल कप बेस्ट इनडोर ट्रेनी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
इसके अलावा उन्होंने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के ‘ई-अमोध’ पत्रिका का विमोचन भी किया. इस अवसर पर 29वें सहायक सेनानी/जीडी बेसिक कोर्स के प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, गांधीनगर (गुजरात) की ओर से रणनीतिक प्रबंधन और सुरक्षा प्रशासन (Strategic Management and Security Administration) विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा उत्तीर्ण करने पर प्रमाण पत्र दिया गया.
आईटीबीपी वेस्टर्न कमांड के अपर महानिदेशक संजय कुमार चौधरी को जानिए
संजय कुमार चौधरी साल 1987 बैच के भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के अधिकारी हैं. 37 सालों की सेवा के दौरान उन्हें सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक और विशिष्ट सेवा के लिए पराक्रम पदक समेत अनेक पदकों से नवाजा जा चुका है. इसके अलावा उन्हें कोसोवो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए ‘संयुक्त राष्ट्र पदक‘ से भी नवाजा गया है.
-45°C तक तापमान में तैनात रहते हैं आईटीबीपी के जवान
बता दें कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस की अग्रिम चौकियां करीब 9,000 से 18,750 फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं. इस स्थानों का तापमान -45°C (डिग्री सेल्सियस) तक गिर जाता है. इन अग्रिम चौकियों पर काफी चुनौतीपूर्ण भौगोलिक वातावरण यहां तैनात अधिकारियों से असाधारण धैर्य, त्याग और साहस की मांग करता है. ऐसे में बल में चिकित्सा अधिकारियों की भूमिका भी काफी अहम रहती है.
ऐसे में चिकित्सा अधिकारियों का मुख्य कार्य अपने सहकर्मियों के साथ ही सीमावर्ती और दुर्गम क्षेत्रों में स्थानीय नागरिकों को मेडिकल सुविधा मुहैया कराना है. इस बार भी 4 महिला चिकित्सा अधिकारी पास आउट होकर बल में शामिल हुई हैं. वहीं, मुख्य अतिथि, वरिष्ठ अधिकारियों और परिजनों ने इन युवा अधिकारियों के कंधों पर सितारे सजाए. इस मौके पर हिमवीरों ने पीटी डेमोस्ट्रेशन, एक्जीविशन ड्रिल एवं मार्शल आर्ट का प्रदर्शन भी किया.