हरिद्वार: चारधाम यात्रा उत्तराखंड की आर्थिक लाइफ लाइन – सीएम धामी

खबर उत्तराखंड

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां वे सबसे पहले सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर हरिद्वार द्वारा आयोजित लोकार्पण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुये. इस दौरान उन्होंने कहा सरस्वती विद्या मंदिर काफी समय से पूरे देश में बच्चों को शिक्षा दे रहा है. उत्तराखंड में भी विद्या मंदिर और शिशु मंदिर अच्छा कार्य कर रहा है.

इस दौरान चारधाम यात्रा पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा सभी तैयारियां अब अंतिम चरण पर हैं. उच्च अधिकारियों के साथ समय-समय पर बैठक कर चारधाम यात्रा के कार्यों की समीक्षा की जा रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करना है. इसी के साथ सरल व सुगम सहज यात्रा व्यवस्था भी सरकार की प्राथमिकताओं में है. उन्होंने कहा चार धाम यात्रा उत्तराखंड के लिए एक आर्थिक लाइफ लाइन है. उन्होंने कहा हमारे द्वारा चारधाम यात्रा से जुड़े सभी धार्मिक संस्थाओं, तीर्थ पुरोहित हो या फिर टूरिस्ट गाइड टैक्सी ऑपरेटर इन सभी के सुझावों को लेकर कार्य किया जा रहा है.

वहीं, वक्फ बोर्ड को लेकर विपक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट पर जाने पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसद बहुत ही ऐतिहासिक फैसला लिया है. बरसों से जो इस बिल के कारण अनेक संपत्तियां अटकी हुई थी वो अब लोगों के और सरकार के काम आएंगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *