उत्तराखंड: USDMA और NDMA ने की संयुक्त टेबल टॉप एक्सरसाइज, केंद्र से आये विशेषज्ञ भी रहे मौजूद, अब 24 अप्रैल को मॉक ड्रिल में परखी जाएंगी 4 धाम यात्रा की तैयारियां

खबर उत्तराखंड देश की खबर

देहरादून: उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (USDMA) के स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में चारधाम यात्रा को लेकर एनडीएमए और यूएसडीएमए ने मिलकर चारधाम यात्रा से पहले की जाने वाली व्यापक मॉक ड्रिल को लेकर टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मेंबर सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने कहा कि मॉक ड्रिल अपनी क्षमताओं, तैयारियों और संसाधनों की ताकत को पहचानने, परखने और यह समझने का कि आपदा के समय उनका बेहतर से बेहतर उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के मेंबर सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनडीएमए और यूएसडीएमए प्रतिबद्ध है. चारधाम यात्रा उत्तराखंड के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण आयोजन है. लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए आते हैं. हमारी कोशिश है कि प्रत्येक यात्री चारधाम यात्रा कर सुरक्षित अपने घर को लौटे. इसी उद्देश्य से गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनडीएमए और यूएसडीएमए द्वारा 24 अप्रैल को चारधाम यात्रा पर केंद्रित मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि फरवरी माह में यूएसडीएमए द्वारा फॉरेस्ट फायर पर बहुत ही अच्छे ढंग से शानदार मॉक ड्रिल आयोजित की गई. उन्होंने इसके लिए सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन को बधाई दी और कहा कि फॉरेस्ट फायर को लेकर आयोजित इस मॉक ड्रिल की सभी राज्यों में तारीफ हो रही है.

उन्होंने कहा कि आपदाओं का सामना करने के लिए सबसे जरूरी आपदाओं से सीखना है. यदि आपदाओं से मिली सीख पर कार्य कर लिया जाए तो बड़ी से बड़ी आपदाओं का भी प्रभावी तरीके से सामना किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के नागरिकों में जागरूकता का स्तर काफी ऊंचा है. उन्होंने लोगों को जागरूक करने की दिशा में उत्तराखंड सरकार और यूएसडीएमए द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *