UKSSSC ने जारी किया अगले 6 महीने का परीक्षा प्लान, मई से अक्टूबर तक होंगे ये 13 एग्जाम

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में युवाओं को अगले 6 महीने के दौरान विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने का मौका मिलने जा रहा है. राज्य में मई महीने से लेकर अक्टूबर महीने तक कुल 13 परीक्षाएं होने जा रही हैं. इन परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यक्रम उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी कर दिया है. युवाओं को अगले 6 महीने में किन परीक्षाओं के लिए करनी है तैयारी जानिए.

UKSSSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य में अगले 6 महीने के लिए परीक्षा कार्यक्रम से जुड़ा कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके तहत राज्य में विभिन्न सरकारी विभागों के रिक्त पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यक्रम दिया गया है. इसके माध्यम से युवा आगामी परीक्षाओं को लेकर अपनी तैयारी कर सकते हैं. आयोग भी कैलेंडर जारी करने के बाद इन परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया है.

आयोग का अगले 6 महीने का टेंटेटिव परीक्षा शेड्यूल

Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission की तरफ से आगामी 6 महीने जिसमें मई से लेकर अक्टूबर तक के कार्यक्रम जारी किए गए हैं, इस दौरान कुल 13 परीक्षाओं को करवाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. आयोग के परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया की तरफ से परीक्षा कार्यक्रम का कैलेंडर जारी हुआ है.

मई में होंगी ये परीक्षाएं

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से विज्ञप्ति में शामिल पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए इन परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यक्रम तय किया गया है. इसमें 17 मई को वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के लिए परीक्षा प्रस्तावित की गई है. इसी तरह 17 मई 2025 को ही होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में हवलदार प्रशिक्षक के पद पर भी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होनी है. 25 मई को फार्मासिस्ट और केमिस्ट के पद पर लिखित परीक्षा होनी है. इसी तरह विभिन्न केंद्रों पर 31 मई 2025 को खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग 3 पर्यवेक्षक और कुकरी पद के लिए परीक्षा होनी है.

जून में वन दरोगा के साथ ये परीक्षाएं होंगी

इसके अगले महीने यानी जून में 7 जून को टंकण और आशु लेखन परीक्षा होनी है. इसके बाद 29 जून को वन दारोगा के पद पर लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.

जुलाई में परीक्षाओं का शेड्यूल

जुलाई महीने में भी दो परीक्षाएं रखी गई हैं. इनमें पहली परीक्षा 6 जुलाई को पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर लिखित परीक्षा होगी. इसके अलावा 27 जुलाई को प्रयोगशाला सहायक, मशरूम पर्यवेक्षक पद के लिए परीक्षा होनी है.

अगस्त में होंगी ये परीक्षाएं

अगस्त महीने में होने वाली दो परीक्षाओं में से पहली परीक्षा 3 अगस्त को फोटोग्राफर, स्नातक सहायक, प्रतिरूप सहायक और वैज्ञानिक सहायक के पद पर होनी हैं. उधर 10 अगस्त को सहायक कृषि अधिकारी और प्राविधिक सहायक वर्ग 1 के लिए परीक्षा प्रस्तावित रखी गई है.

सितंबर में होंगे ये एग्जाम

सितंबर महीने में सहायक लेखाकार और स्नातक स्तरीय परीक्षा होनी है. 7 सितंबर को सहायक लेखाकार और 21 सितंबर को स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा.

अक्टूबर का प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम

उधर अक्टूबर महीने में 5 अक्टूबर को सहकारी निरीक्षक वर्ग 2 पद के लिए परीक्षा प्रस्तावित की गई है. हालांकि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि यह सभी परीक्षा की तिथियां संभावित हैं. इन्हें विभिन्न कारणों के चलते परिवर्तित भी किया जा सकता है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *