चारधाम यात्रा के लिए 30 ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर होंगे तैयार, 25 मोबाइल टीमें डोर टू डोर जाकर करेंगी रजिस्ट्रेशन 

खबर उत्तराखंड

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऑफलाइन पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करने पड़ा इसके लिए 30 काउंटर तैयार किए गए हैं. सभी पंजीकरण काउंटर 24 घंटे सातों दिन खुलेंगे. वहीं डीएम सविन बंसल ने ट्रांसिट कैंप परिसर का निरीक्षण किया और तमाम विभागों के अधिकारियों से बैठक कर तैयारियों का फीडबैक लिया.

24 घंटे सातों दिन खुले रहेंगे काउंटर

डीएम सविन बंसल के मुताबिक चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को 28 अप्रैल से ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप में ऑफलाइन पंजीकरण के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. यात्रा प्रशासन ने इस बार ट्रांजिट कैंप परिसर में 24 और रोडवेज बस स्टैंड परिसर में 6 ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर तैयार किए हैं. यह सभी पंजीकरण काउंटर 24 घंटे सातों दिन खुलेंगे. लाइन में लगने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी और धूप से बचाने की व्यवस्था भी की है. धर्मशालाओं और आश्रमों में रुकने वाले श्रद्धालुओं को ट्रांजिट कैंप में पंजीकरण करने के लिए नहीं आना पड़ेगा.

मोबाइल टीम डोर टू डोर जाकर करेगी रजिस्ट्रेशन

25 मोबाइल टीम धर्मशालाओं और आश्रमों में जाकर श्रद्धालुओं का पंजीकरण करने की सुविधा देगी. इसके लिए चारधाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति सहयोग करेगी. पंजीकरण के दौरान इंटरनेट कनेक्टिविटी में परेशानी ना हो, इसके लिए पंजीकरण करने वाली कंपनी बीएसएनएल के अलावा एक प्राइवेट कंपनी की हाईस्पीड इंटरनेट सुविधा भी अपने पास रखेगी. फर्जी पंजीकरण की जांच के लिए सत्यनारायण मंदिर और खांड गांव श्यामपुर में दो चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं. इन दोनों चेकिंग पॉइंट पर पुलिस सुरक्षा के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पीने के पानी और टॉयलेट की व्यवस्था रहेगी.

डीएम ने अधिकारियों को किया निर्देशित

ट्रांजिट कैंप परिसर में अलग-अलग एलईडी भी लगाई जाएगी. जिसमें चारधाम यात्रा के मौसम और चारों धामों में श्रद्धालुओं की उपस्थिति की जानकारी फ्लैश होती रहेगी. डीएम सविन बंसल ने बताया कि सभी विभागों के एक-एक अधिकारी यात्रा के दौरान ट्रांजिट कैंप में उपस्थित रहेंगे. जिस विभाग से संबंधित समस्या सामने आएगी, उस विभाग के अधिकारी उसका तत्काल समाधान करेंगे. डीएम ने सभी विभागों को बजट के अभाव में सुविधाओं में कमी नहीं करने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को कहा है कि बजट से संबंधित समस्या उनके पास सीधे भेजी जाए. नगर निगम को शहर के अलावा धर्मशालाओं आश्रमों और ट्रांजिट कैंप में प्रतिदिन फॉगिंग करने के निर्देश दिए हैं.

व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा प्रशासन

आईडीपीएल में बनने वाली पार्किंग से श्रद्धालुओं को धर्मशालाओं तक पहुंचाने के लिए 10 छोटी बसें रिजर्व रखने के निर्देश परिवहन विभाग को दिए हैं. आईडीपीएल की पार्किंग में 1500 वाहनों के खड़े होने की क्षमता बनाई गई है. ट्रांजिट कैंप में पुलिस सहायता, मेडिकल हेल्प, खोया पाया काउंटर भी लगाए जा रहे हैं. सभी अधिकारियों को आपसी सामंजस्य स्थापित करने को कहा. डीएम ने बताया कि ज्यादातर सभी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं जो कुछ सुविधाओं की कमी देखी गई है, उन्हें 28 तारीख तक पूरा कर लिया जाएगा.

केदारनाथ में मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा

केदारनाथ यात्रा तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. शासन-प्रशासन एवं सरकार ने तीर्थयात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने को लेकर ताकत झांक दी है. इसको लेकर जिले से लेकर शासन स्तर के यात्रा संबंधित अधिकारी लगातार केदारनाथ यात्रा मार्गों का जायजा लेकर कपाट खुलने से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किये जाने के निर्देश दे रहे हैं. जिससे समय से व्यवस्थाएं बनने से देश-विदेश के तीर्थयात्रियों में अच्छा संदेश जाए. बीते दिन पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे यात्रा तैयारियों का जायजा लेने के लिये केदारनाथ धाम पहुंचे. केदारनाथ धाम में उन्होंने आगामी यात्रा काल में नियुक्त होने वाले पुलिस बल की आवासीय व्यवस्थाओं एवं उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *