सीएम धामी ने ली बैठक, पाकिस्तानियों को चिन्हित कर वापस भेजने के दिए निर्देश, जनता से भी की अपील

खबर उत्तराखंड

देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बड़े कदम उठाए है, जिसमें एक वापसी नागरिकों को तत्काल भारत छोड़ने का आदेश है. इसी को लेकर शनिवार 26 अप्रैल को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने शासकीय आवास पर बैठक की. इस दौरान सीएम धामी ने उच्चाधिकारियों को प्रदेश में अध्यस्त पाकिस्तानी नागरिकों का चिन्हीकरण कर उनको तत्काल प्रभाव से वापस भेजने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए.

इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि कूटरचित अभिलेखों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों के चिन्हीकरण में भी तेजी लाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. अधिकारियों को प्रदेश में चल रहे सत्यापन अभियान में भी तेजी लाने के निर्देश दिए. किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले लोगों पर अर्थदंड लगाया जाए.

इसके अलावा सीएम धामी ने पहलगाम में आतंकी हमले के देखते हुए अधिकारियों को चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और टाइट करने का निर्देश दिया. सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा तय समय अर्थात 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. ऐसे में यात्रा मार्ग पर यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए.

साथ ही मुख्यमंत्री ने आम जनता से अपील की है कि आपके आसपास यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत ही नजदीकी थाना का सूचित करें. इसके अलावा उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने हेतु टोल फ्री नंबर जारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

बता दें कि बीती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना के बाद से ही पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है. वहीं भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई एक्शन लिए है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *