बागपत: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों उत्तर प्रदेश में है. बुधवार को बागपत में इस यात्रा में दौरान राहुल गांधी का हमशक्ल देखने को मिला. इसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. हमशक्ल शख्स का नाम फैसल चौधरी है. फैसल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, जो मेरठ के रहने वाले हैं. यात्रा के दौरान फैसल को भी राहुल गांधी की तरह व्हाइट टीशर्ट पहने देखा गया. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में फैसल ने कहा, ‘मैं मेरठ कांग्रेस कमेटी का एक सदस्य हूं. लोगों का कहना है कि मैं राहुल गांधी का हमशक्ल दिखता हूं. यह सुनकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. लोगों ने हमारी तस्वीरें भी ली हैं. हां एक महत्वपूर्ण बात, मैं एक कांग्रेस का कार्यकर्ता भी हूं.’
देखें राहुल के हमशक्ल का VIDEO
#WATCH | Uttar Pradesh: Faisal Chaudhary, a Congress worker in Meerut, who's a look-alike of Congress MP Rahul Gandhi, joined 'Bharat Jodo Yatra' yesterday in Baghpat. pic.twitter.com/wy6oEQhdaj
— ANI (@ANI) January 5, 2023
यात्रा के बारे में फैसल ने कही ये बात
वहीं, जब फैसल से भारत जोड़ो यात्रा के प्रभाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पॉजिटिव मैसेज दिया. उन्होंने कहा कि हम इस यात्रा के दौरान किसानों की समस्या, बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हैं. बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शामली में नाइट हॉल्ट के बाद गुरुवार सुबह शुरू हुई थी. शाम तक यह यात्रा पानीपत में प्रवेश कर सकती है. पिछले साल 7 सितंबर से इस यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. श्रीनगर में 30 जनवरी को राहुल गांधी के तिरंगा फहराने के साथ ही यह यात्रा समाप्त होगी.
राहुल ने बताया यात्रा का मकसद
राहुल गांधी ने बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा का मकसद बताया था. उन्होंने कहा था कि इस यात्रा का मकसद आम आदमी के मन से डर को दूर करना और महंगाई और युवाओं में बेरोजगारी की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है. बागपत-शामली सीमा पर बड़ौत में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि 110 दिनों में 3000 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने के बावजूद उन्हें टीशर्ट में न तो थकान महसूस हो रही है और न ही ठंड लग रही है.