उत्तराखंड : प्रदेश में अब बच्चों को दिए जाने वाले पैरासिटामोल सिरप की जांच शुरू, नौ सैंपल भेजे

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने कफ सिरप के बाद बच्चों को दी जाने वाली पैरासिटामोल सिरप की जांच के आदेश दे दिए हैं। रविवार को मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण कर विभागीय टीम ने पैरासिटामोल सिरप के नौ सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे हैं।

एफडीए के अपर आयुक्त व राज्य ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि प्रतिबंधित कफ सिरप के खिलाफ प्रदेशभर में विभागीय कार्रवाई जारी है। स्वास्थ्य सचिव व एफडीए आयुक्त डॉ.आर राजेश कुमार के दिशा-निर्देश पर प्रदेश में अब चार साल से कम आयु के बच्चों को दिए जाने वाले पैरासिटामोल सिरप की जांच करने के आदेश जारी किए गए हैं।

सभी औषधि निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं पैरासिटामोल सिरप की गुणवत्ता जांच के लिए सैंपल एकत्रित किए जाएं। रविवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नौ सैंपल लेकर देहरादून प्रयोगशाला भेजे गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि केवल डॉक्टरों के परामर्श पर ही बच्चों को पैरासिटामोल सिरप दें।

कफ सिरप के खिलाफ प्रदेशभर में कार्रवाई जारी

अपर आयुक्त ने बताया कि कफ सिरप के खिलाफ प्रदेशभर में कार्रवाई जारी है। ऊधमसिंह नगर के सितारगंज में एफडीए टीम ने पांच मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर एक मेडिकल स्टोर को मौके पर नोटिस देकर सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा गौरापड़ाव में अनियमितताएं के चलते एक मेडिकल स्टोर को सील किया गया है, जबकि एक का लाइसेंस निलंबित कर दिया है और दो मेडिकल स्टोरों को नोटिस दिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *