अल्मोड़ा में फिर दिखा तेंदुआ:थाना और पलटन बाजार में घूमता रहा, लोगों में दहशत

खबर उत्तराखंड

अल्मोड़ा के फेमस थाना बाजार और पलटन बाजार में देर शाम एक तेंदुआ को गलियों में घूमते हुए देखा गया। प्रदीप शाह गंगोला के घर के सीसीटीवी कैमरे में भी देर रात तेंदुआ कैद हुआ है। शहर की गलियों और घरों के आंगनों तक गुलदार की आवाजाही ने स्थानीय निवासियों की चिंता बढ़ा दी है।

नवरात्रि के बाद से अब तक नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से चार तेंदुओं को रेस्क्यू कर सेंटर भेजा जा चुका है। इसके बावजूद, कई इलाकों से तेंदुओं के दिखने की खबरें लगातार मिल रही हैं। वन क्षेत्र अधिकारी मोहन राम आर्य ने बताया कि नगर क्षेत्र और उसके आसपास तेंदुओं की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं।

वन विभाग बोला- चार से पांच ट्रैप कैमरे लगाए

तेंदुओं की हरकतों पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने गोपालधारा सहित कई इलाकों में चार से पांच ट्रैप कैमरे लगाए हैं। इसके अतिरिक्त, वन विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

स्थानीय निवासियों को शाम के समय अकेले बाहर न निकलने, बच्चों पर अतिरिक्त निगरानी रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना वन विभाग या पुलिस को देने की सलाह दी गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *