लालकुआं: स्कूल को निकली बिन्दुखत्ता की तीनों छात्राएं यहां से हुई बरामद, परिजनों को सौंपा

खबर उत्तराखंड

लालकुआं। बिंदुखत्ता के घोड़ानाला क्षेत्र से लापता हुईं कक्षा 10 की तीन नाबालिग छात्राओं को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सुरक्षित बरामद कर लिया। तीनों छात्राएं ट्रेन में बैठकर लखनऊ पहुंच गई थीं, जिन्हें पुलिस की काउंसलिंग और रणनीति के बाद देर रात बरेली से परिजनों के हवाले कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घोड़ानाला क्षेत्र में रहने वाली और राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ानाला में अध्ययनरत तीनों छात्राएं शनिवार सुबह अन्य बच्चों के साथ स्कूल के लिए घर से निकली थीं। शाम तक घर न लौटने पर परिजन घबरा गए और आनन-फानन में लालकुआं कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से जांच शुरू की। मोबाइल फोन ट्रेस करने पर पता चला कि तीनों छात्राओं की लोकेशन लखनऊ में है। इसके बाद पुलिस ने छात्राओं से संपर्क कर बातचीत की और उन्हें विश्वास में लेते हुए बरेली बुलाया गया।

परिजनों को साथ लेकर पुलिस टीम बरेली पहुंची, जहां से तीनों छात्राओं को सुरक्षित बरामद किया गया। इसके बाद उनकी काउंसलिंग कराई गई, चिकित्सकीय जांच कराई गई और सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि वे अपनी एक सहेली का जन्मदिन मनाने पंतनगर जा रही थीं, लेकिन गलती से गलत ट्रेन में बैठ गईं और सीधे लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंच गईं। परिवार के डर के कारण वे घर लौटने की हिम्मत नहीं कर पा रही थीं। पुलिस ने ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिए उन्हें समझाया और सुरक्षित वापस लाया।

इस पूरी घटना के बाद क्षेत्र में जहां परिजनों ने राहत की सांस ली, वहीं पुलिस की तत्परता और तकनीकी निगरानी की भी सराहना की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *