गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय विद्यालय स्थापना को लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाक़ात

उत्तराखंड देश देहरादून नई दिल्ली शिक्षा

नई दिल्ली: कर्तव्यपथ पर जनहित सर्वोपरि के लक्ष्य को ध्येय बनाकर धरातल पर आम लोगों के प्रति अपनी राजनीतिक पृष्टभूमि औऱ पहचान को समर्पित करते आये गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने हमेशा राज्य हित में अनेकों विकास कार्य केंद्र से स्वीकृति कराये.

इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए गढ़वाल लोकसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी तथा उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु औपचारिक ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने इस जनहितकारी विषय पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।

सांसद बलूनी ने कहा कि गैरसैंण में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से न केवल क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ होगी, बल्कि आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों के शैक्षिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी।

गढ़वाल सांसद बलूनी ने आगे कहा कि गैरसैंण सहित पूरे पर्वतीय अंचल के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगा, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र के समग्र विकास को मजबूती प्राप्त होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *