नई दिल्ली: पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक ऐसा बयान दिया, जिससे सियासी हलकों में बवाल मच गया. हर कोई उनके बयान की कड़ी निंदा कर रहा है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता ने इशारों ही इशारों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ‘फर्जी’ करार दे दिया. पंजाब की विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा है. बाजवा ने कहा कि वह चाहते हैं कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हों. यात्रा के दौरान मंच से राहुल गांधी की मौजूदगी में भाषण दे रहे प्रताप सिंह बाजवा ने राहुल गांधी को कहा कि सरकार बनने पर आप ही हमारे प्रधानमंत्री होंगे और जिस तरह से पूर्व में हो चुका है कि सरकार आने पर आप लोग (गांधी परिवार) प्रधानमंत्री बनने से मना कर देते हैं और फर्जी प्रधानमंत्री को कुर्सी पर बैठा देते हैं. इस बार ऐसा नहीं होगा और आपको ही प्रधानमंत्री बनना होगा.
प्रताप सिंह बाजवा- 2024 में जीते तो प्रधानमंत्री राहुल गांधी आपको ही बनना है, पहले की तरह किसी “फर्जी” को नहीं बना देना।
कांग्रेस के कौनसे प्रधानमंत्री को फर्जी बोल रहे?
मनमोहन सिंह? pic.twitter.com/XTmorj3ENK
— Ankur Singh (Modi Ka Parivar) (@iAnkurSingh) January 19, 2023
आकाओं को खुश करने की कोशिश
उन्होंने कहा- ”डॉ मनमोहन सिंह ने भी खुद को बहुत गरिमा के साथ दुनिया भर में पहचान दिलाई। उन्हें कल्पना में भी ‘फर्जी’ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन अगर उन्हें ऐसा कहा जा रहा है, तो यह दर्शाता है कि प्रताप बाजवा जैसे चाटुकार अपने आकाओं को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।”
‘खरगे बाजवा के खिलाफ करें कार्रवाई’
अकाली नेता ने विपक्ष के नेता से इस कृत्य के लिए तुरंत माफी मांगने और अपना बयान वापस लेने की मांग की। चंदूमाजरा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बाजवा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि बाजवा के बयान पर राहुल गांधी और कांग्रेस की चुप्पी से संकेत मिलता है कि उन्होंने भी मनमोहन सिंह की अवमानना की। उन्होंने कहा, पूर्ववर्ती यूपीए शासन के दौरान राहुल की कार्रवाइयां, जब उन्होंने मनमोहन सिंह के फैसलों को सार्वजनिक रूप से कमतर आंका था, इस बात को भी साबित करते हैं। कोई भी अनुमान लगा सकता है कि यही कारण है कि कांग्रेस अब एक समाप्त शक्ति है।