शगुन के 2100 रुपये भी नहीं गिन पाया दूल्हा, दुल्हन ने कर दिया शादी से इंकार…

राज्यों से खबर

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक बारात आई. बारात का खूब स्वागत सत्कार हुआ, द्वाराचार के वक्त खबर मिली कि दूल्हा अनपढ़ है. लेकिन सवाल उठा कि इसकी पुष्टि कैसे हो. दुल्हन के भाई ने दूल्हे को शगुन के नाम पर सौ सौ रुपये के 21 नोट थमाए, कहा कि जरा इसे गिनना तो, यहीं पर दूल्हा फंस गया. जब वह नोट नहीं गिन पाया तो भड़कने की बारी दुल्हन की थी. उसने कहा कि ये अंगूठा छाप लड़का उसका पति, ना बाबा ना. और बारात को वापस लौटनी पड़ी. बारात पड़ोसी जिले मैनपुरी से आई थी. बारात के स्वागत के लिए खूब तैयारियां की गई थीं. दुल्हन के माता पिता बारात के स्वागत और मेहमानों के आतिथ्य में किसी तरह की कमी नहीं रखना चाहते थे. इसी पक्ष दूल्हे के गांव से ही किसी ने दुल्हन के भाई को सुना दिया कि ‘चलो अनपढ़ की भी बारात चढ़ ही गई’. दुल्हन के भाई ने यह बात सुनी तो उसने अपने परिवार में बताया. इतने समय में द्वाराचार की विधि हो चुकी थी. तय हुआ कि आगे की रश्म दुल्हे की परीक्षा के बाद होगी. किसी ने तरकीब बताई कि दूल्हे ने नोट गिनवाए जाएं. सबको तरीकीब पसंद आई और फट से दुल्हन के भाई ने जेब से नोटों का बंडल निकाला और दूल्हे को थमा दिया और गिनने को कहा. यहीं पर दूल्हा फंस गया.

दुल्हन ने किया शादी से इंकार

इधर, जैसे ही दुल्हन को पता चला कि उसका होने वाला पति अनपढ़ है और 2100 रुपये भी नहीं गिन पाया, वह भड़क गई. वह तुरंत अपने कमरे से बाहर निकली और सबके सामने बोल दिया कि अनपढ़ लड़के से उसकी शादी नहीं हो सकती. लड़की के इस रूप को देखकर हड़कंप मच गया. पहले तो उसके परिवार वालों ने ही उसे शांत कराया, लेकिन इतने में खबर जनवासे में पहुंची तो वहां भी हड़कंप मच गया.

बारातियों से मारपीट का आरोप

इस मुद्दे को लेकर वर और वधु पक्ष के बीच देर रात तक मान मनौवल हुआ. आरोप है कि इसी बीच दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष के लोगों को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया. फिर भी कोई निर्णय नहीं हुआ तो दोनों पक्षों को लेकर पुलिस कोतवाली पहुंची. जहां लेन देन की पंचायत के बाद दूल्हा को बगैर शादी के वापस लौटना पड़ा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *