हल्द्वानी में IG-SSP आवास से 100 मीटर दूर दिनहाड़े चोरी:घर में घुस सामान से भरा बक्सा उठाया, CCTV में कंधे पर लादकर भागता दिखा

उत्तराखंड क्राइम

उत्तराखंड के हल्द्वानी में आईजी और एसएसपी आवास महज 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े चोरी हुई है। चोरों ने घर से जेवरात और नकदी से भरा भारी भरकम स्टील का बक्सा चुरा लिया। वारदात पॉश इलाके बद्रीपुर में हुई है।

बद्रीपुर निवासी दया नेगी ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे एक व्यक्ति उनके घर कमरा किराए पर लेने के बहाने आया। बुजुर्ग महिला उसे नीचे फ्लोर का कमरा दिखाने लगी। इसी दौरान आरोपी ने कहा कि वह अपनी पत्नी को बुलाकर लाता है। महिला के कमरे से बाहर जाते ही चोर ऊपर फ्लोर में पहुंच गया और वहां रखा स्टील का बक्सा कंधे पर उठाकर फरार हो गया।

कुछ देर बाद जब महिला कमरे में लौटी तो बक्सा गायब देख उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने स्थानीय पार्षद रवि जोशी को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

बक्सा कंधे पर उठाकर ले गए

बताया जा रहा है कि चोरी किया गया बक्सा बेहद भारी था, जिसमें बुजुर्ग महिला के करीब ₹5 लाख से अधिक के जेवरात, नकदी और कपड़े रखे हुए थे। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है, जिसमें चोर साफ तौर पर भारी बक्सा कंधे पर उठाकर ले जाते हुए नजर आ रहा है।

स्थानीय पार्षद रवि जोशी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस इलाके में आईजी, एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के आवास हैं, वहां से 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े चोरी होना बेहद गंभीर मामला है।

घर पर अकेली थी बुजुर्ग महिला

पीड़ित बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह घर में अकेली रहती हैं, जबकि उनके दोनों बेटे बाहर नौकरी करते हैं। चोर ने किराएदार बनकर भरोसा जीता और फिर इसी का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। महिला ने पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद करने की मांग की है।

महिला ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल ये है कि चोर को कैसे पता था कि सबसे कीमती सामान बक्से में रखा था। मैंने विश्वास करके एडवांस लाने को कहा था। आरोपी ने बैंक जानी की बात कहकर चोरी की

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुटी है और इलाके में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *