हल्द्वानी: 24 घंटे में आमा का बक्सा चोरी का खुलासा, स्मैक तस्करी का भंडाफोड़

उत्तराखंड क्राइम

हल्द्वानी में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बद्रीपुरा क्षेत्र से चोरी हुआ आमा का बक्सा बरामद कर लिया गया है।

पुलिस जांच में सोमेश्वर निवासी वीरेंद्र बिष्ट का नाम सामने आया, जिसे चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी हुआ बक्सा, उसमें रखे जेवरात और नकदी भी बरामद कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि यह चोरी घटना एक दिन पूर्व हल्द्वानी के बद्रीपुरा इलाके में दिनदहाड़े हुई थी, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।

इसी क्रम में मुखानी पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करी के एक बड़े मामले का भी खुलासा किया है। पुलिस ने 207 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 63 लाख रुपये आंकी जा रही है।

पकड़े गए तस्करों में एक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला है, जबकि दूसरा हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों मामलों में अग्रिम कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीमों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अपराध और नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *