जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा: सेना का वाहन 400 फीट गहरी खाई में गिरा, 10 जवान शहीद, 10 घायल

उत्तराखंड देश

जम्मू-कश्मीर। डोडा जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 10 जवान शहीद हो गए, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा भद्रवाह–चंबा मार्ग पर खन्नी टॉप के पास उस समय हुआ, जब सेना का वाहन ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, सेना का वाहन दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में तेज और खतरनाक मोड़ पर अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में कुल 20 जवान सवार थे। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर ही 10 जवानों की जान चली गई।

हादसे की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और दुर्गम इलाके के बावजूद राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी रहा। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल 10 जवानों को पहले उप जिला अस्पताल भद्रवाह ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एयरलिफ्ट कर उधमपुर स्थित सेना के कमांड अस्पताल भेजा गया है।

इस हृदयविदारक हादसे पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि डोडा में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में हमारे 10 वीर जवानों के शहीद होने से वह अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि देश उनके उत्कृष्ट सेवा भाव और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगा।

उपराज्यपाल ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि घायल जवानों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है और वरिष्ठ अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *