न्यूज़ डेस्क: भारत सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने के साथ कुछ सर्विस का फायदा उठाने के लिए पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड जरुरी कर दिया गया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, आधार को पैन कार्ड से जोड़ने की लास्ट डेट 31 मार्च, 2022 थी लेकिन इसे आगे बढ़ाकर 31 मार्च, 2023 कर दिया गया है। हालांकि इसके साथ मिनिमम पेनाल्टी फीस भी लगाया गया है।
Aadhaar और PAN लिंक पेनल्टी फीस
अगर आधार को पैन से लिंक 1 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 के बीच किया गया था तो लोगों को जुर्माने के तौर पर 500 रुपये देने होते थे। हालांकि, अगर कोई अभी भी पिछले साल आधार को पैन से लिंक करने से रह गए हैं, तो वे इसे 1 जुलाई 2022 और 31 मार्च 2023 के बीच कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको 1,000 रुपये के जुर्माने देना पड़ेगा।
इसलिए अगर आपने अपने आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो इसे 31 मार्च से पहले कर लें। अगर ऐसा करने में रह जाते हैं तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है, जो आपको अपना आयकर रिटर्न दाखिल करने से रोक देगा। अपने आधार को पैन से लिंक करने के लिए आप यहां दिए गए स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेज को देख सकते हैं।
कैसे चेक करें आधार ऑनलाइन पैन कार्ड से लिंक है या नहीं
स्टेप – 1
सबसे पहले आधिकारिक यूआईडीएआई वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाएं।
स्टेप – 2
“आधार सेवा” पर क्लिक करें और “Aadhaar linking status” चुनें।
अब, अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और “Get status” पर क्लिक करें।
स्टेप – 4
अब आपसे सुरक्षा सत्यापन के लिए अपना पैन कार्ड नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
स्टेप – 5
अपने आधार-पैन लिंकिंग की स्थिति जानने के लिए “Gate linking status” पर क्लिक करें।
स्टेप – 6
अब रिजल्ट दिखाएगा कि आपका आधार और पैन कार्ड लिंक है या नहीं।
SMS के जरिए कैसे पता करें आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है या नहीं
स्टेप – 1
सबसे पहले आप एक नया SMS लिखें और उसके बाद स्पेस देकर UIDPAN टाइप करें।
स्टेप – 2
इस स्पेस के बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
स्टेप – 3
इसके बाद अपना 10 अंकों का परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) दर्ज करें।
स्टेप – 4
अब इस नंबर 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजें।
स्टेप – 5
अब, सर्विस प्रोसेस होने का इंतजार करें।
स्टेप – 6
अगर आपका पैन आपके आधार से जुड़ा हुआ है, तो आपको मैसेज में लिखकर आएगा “आपका आधार पहले से ही आईटीडी डेटाबेस में पैन (नंबर) से जुड़ा हुआ है। हमारी सर्विस का यूज करने के लिए धन्यवाद।