नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के अनुसार, केंद्र सरकार ने नागरिकता अधिनियम के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों को नागरिकता देने के लिए नौ राज्यों में 31 जिला अधिकारियों को अधिकार दिया है। राय ने मंगलवार को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि इस शक्ति के प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य ऐसे विदेशियों के नागरिकता आवेदनों का तेजी से निपटान करना है, क्योंकि अब प्रत्येक मामले की जांच के बाद जिला स्तर पर ही निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आवेदकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन जिलों का चयन किया गया है। इन समुदायों में हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई शामिल है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में कम से कम 30 नागरिक और 31 सुरक्षाकर्मी मारे गए
साल 2022 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा की गई हिंसा में कम से कम 30 नागरिक और 31 सुरक्षाकर्मी मारे गए और 221 अन्य घायल हो गए। मंगलवार को गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा को सूचित किया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक लिखित जवाब में कहा कि 2023 के पहले महीने में सात नागरिक और 23 अन्य घायल हुए थे। उन्होंने कहा कि सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि 2021 में कुल 41 नागरिक और 42 सुरक्षाकर्मी मारे गए और 192 अन्य घायल हुए।