नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को संसद में कांग्रेस पर जमकर बरसे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 2004 से 2014 तक हर अवसर को न सिर्फ गंवाया बल्कि हर मौके पर मुसीबत में पलट दिया। पीएम मोदी ने कहा कि 2004 से 2014 तक का समय आजादी के बाद से सबसे अधिक घोटालों का दशक रहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपीए के 10 साल में कश्मीर से कन्याकुमारी तक यहां तक कि भारत के हर कोने में आतंकी हमले होते रहते थे। सूचना आती थी कि जनता किसी अनजानी चीज को हाथ न लगाए। पूरे 10 साल तक कश्मीर से नॉर्थ ईस्ट तक हिंसा ही हिंसा होती थी। पीएम ने कहा कि ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत की आवाज इतनी कमजोर थी कि दुनिया सुनने को तैयार नहीं थी। इनकी (कांग्रेस समेत विपक्षी दल) निराशा का कारण ये भी है कि आज जब देश के 140 करोड़ लोगों को सामर्थ्य खिल रहा है तो कुछ लोगों को देश की तरक्की पसंद नहीं आ रही है।
#WATCH | During 10 years of UPA govt, inflation was in double digits and hence when something good happens, their sadness increases. In the history of the country's independence, 2004-2014 was full of scams. Terror attacks took place across the country in those 10 years: PM Modi pic.twitter.com/Gi6i5vhG8L
— ANI (@ANI) February 8, 2023
पीएम बोले- 150 से ज्यादा देशों को दवाई और वैक्सीन पहुंचाई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महामारी के दौर में हमने 150 से ज्यादा देशों को संकट के समय दवाई और वैक्सीन पहुंचाई। यही कारण है कि आज कई देश वैश्विक मंचों पर खुले मन से, भारत का धन्यवाद देते हैं, भारत का गौरवगान करते हैं। पीएम ने कहा कि महामारी के दौरान टीकाकरण कार्यक्रम का विशाल परिमाण एक स्थिर और निर्णायक सरकार का एक उदाहरण है। हमने ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन विकसित की और नागरिकों को टीकों की मुफ्त खुराक प्रदान की। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में बहुत से देश अपने नागरिकों की आर्थिक मदद करना चाहते थे, लेकिन असमर्थ थे। यह भारत है यहां फ्रैक्शन ऑफ सेकंड में लाखों-करोड़ों रुपये देशवासियों के खातों में जमा कर रहा था। एक समय देश छोटी-छोटी तकनीक के लिए तरसता था। आज देश Technology के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
पीएम मोदी बोले- भारत में नई संभावनाएं हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में नई संभावनाएं हैं। कोरोनाकाल ने पूरी दुनिया की Supply Chain को हिलाकर रख दिया। आज भारत उस कमी को पूरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है। कई लगों को यह बात समझने में काफी देर हो जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आज Manufacturing Hub के रूप में उभर रहा है। दुनिया भारत की इस समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही है। निराशा में डूबे हुए कुछ लोग इस देश की प्रगति को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि Mobile Manufacturing में आज भारत दूसरा बड़ा देश बन गया है। डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक में आज हम विश्व में तीसरे नंबर पर हैं। एनर्जी Consumption में आज भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है। Renewable Energy Capacity में चौथे नंबर पर पहुंचे हैं। Sports में कभी हमारी कोई पूछ नहीं थी, आज हर स्तर पर भारत के खिलाड़ी अपना सामर्थ्य दिखा रहे हैं।