दर्जनों कांग्रेसियों ने छोड़ दिया हाथ का साथ, प्रदेश अध्यक्ष ने गंगोलीहाट के 75 कांग्रेसियों को दिलाई BJP की सदस्यता…

खबर उत्तराखंड

देहरादून : भाजपा संगठन विस्तार क्रम में बड़े नेताओं के बाद अब विधानसभावार न्यूतम 50 बूथ व मंडल स्तर के जमीनी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल करने की प्रक्रिया जोर पकड़ने लगी है । इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में गंगोलीहाट के बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ने भाजपा की सदस्यता ली । प्रदेश मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री धामी द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों के बड़े बड़े नेता हमारे साथ आ रहे हैं। जिसको पार्टी संगठन की सदस्यता समिति के द्वारा समन्वित किया जा रहा है । ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वाले बूथ व मंडल कार्यकर्ताओं की हमेशा लगातार अपेक्षा की जा रही थी कि उन्हें भी पार्टी में ससम्मान शामिल किया जाए । इसी क्रम में पार्टी ने तय किया था कि विधानसभावार न्यूनतम 50 ऐसे कार्यकर्ताओं को सामूहिक रूप में भाजपा की सदस्यता दिलाई  जाएगी ।  जिसकी शुरुआत गढ़वाल के दूरस्थ विधानसभा बद्रीनाथ बद्रीनाथ में हुए एक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शामिल कर हुई थी । बेहद प्रसन्नता का विषय है कि आज दूसरी कड़ी में कुमाऊं की दूरस्थ विधानसभा गंगोलीहाट से 75 वरिष्ठ जमीनी काँग्रेस कार्यकर्ता हमारे साथ आये हैं । उन्होंने पार्टी में शामिल नए सदस्यों को प्रदेश एवं राष्ट्र निर्माण में सक्रिय होने का आह्वान करते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी भावनाओं और विचारों का पूरा पूरा ख्याल पार्टी रखेगी ।

वहीं इस मौके पर पार्टी में शामिल हुए पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेस विक्रम डसीला ने कहा, कांग्रेस में जमीनी कार्यकर्ता लगातार गुटबाजी और वैचारिक भ्रम के कारण उपेक्षित और नेतृत्वविहीन महसूस कर रहा है। ऐसे में मोदी जी का करिश्माई नेतृत्व और सीएम धामी का विकास विजन हम सब लोगों के लिए नई आशा बनकर आया है। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि सभी मिलकर सरकार के कामों को नीचे तक पहुंचाकर संगठन की मजबूती में सहभागी बनेंगे।

आज पार्टी की सदस्यता लेने वाले काँग्रेस के प्रमुख लोगों में सुरेंद्र कुमार गंगोला, बूथ अध्यक्ष, विक्रम डसीला प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह रमन कुमार प्रदीप रौतेला, रोहित कुमार, धीरज सिंह डसीला, विनोद गोस्वामी, सोनू डसीला, गोपाल सिंह डसीला, हरीश आर्य, छात्रसंघ अध्यक्ष एनएसयूआई सचिन कुमार,छात्रसंघ सचिव विनोद कुमार, पंकज कुमार, शुभम धीरज सिंह, प्रमोद गिरी, बलवीर सिंह छात्रसंघ अध्यक्ष गणाई, महेश बिष्ट ब्लॉक अध्यक्ष गणाई, संदीप भट्ट, उदय जोशी, पवन शर्मा, विजय सिंह डसीला, गणेश चम्याल, मोहित मेहता, ललित मोहन, संदीप मेहता, बृजेश कुमार, अरविंद कुमार, देवराज सिंह समेत बड़ी संख्या में बूथ एवम मंडल स्तर के 75 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के नाम शामिल थे । पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेन्द्र नेगी, संजीव वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक, पलक ठाकुर समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *