हैदराबाद: दहेज में पुराना फर्नीचर देने पर एक दूल्हे ने बारात ले जाने से मना कर दिया. दुल्हन के परिवार वालों ने दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज मांगने का मुकदमा दर्ज करा दिया है. हैदराबाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. समाचार के मुताबिक, 25 वर्षीय मोहम्मद जाकिर एक बस ड्राइवर है और उसका निकाह 22 साल की हिना फातिमा के साथ तय किया गया था. निकाह वाले दिन यानि की 19 फरवरी को दुल्हन और उसका परिवार बारात का इंतजार कर रहे थे. लड़की वालों ने शादी की पूरी तैयारियां कर ली थीं. शादी समारोह का वेन्यू सज चुका था और मेहमानों के लिए दावत का पूरा इंतजाम किया गया था. निकाह मस्जिद में होना था. बारात आने में जब देरी होने लगी तो लड़की वाले घबरा गए. थोड़ी देर बाद दुल्हन के पिता को दूल्हे और उसके परिवार के बारात लेकर नहीं आने की जानकारी मिली.
दूल्हे के घर पहुंचे लड़की वाले
दुल्हन के पिता के शिकायत के मुताबिक, वेन्यू पर बारात नहीं पहुंचने के बाद वे सभी लड़के वाले के घर गए और उनके परिवार वालों से सवाल किया. लड़के के परिवार वालों ने बताया कि उन्हें जो दहेज में फर्नीचर मिला है वो सभी पुराने है. उन्होंने नया फर्नीचर देने के साथ-साथ और दहेज की डिमांड की. दुल्हन के पिता ने दूल्हे और उसके परिवार वालों पर दहेज मांगने के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दिया है. उन्होंने लड़के वालों पर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ शादी से इनकार करने का कारण ये था कि दहेज में उन्हें पुराना फर्नीचर मिला था. दुल्हन के पिता ने ये भी आरोप लगाया है कि उनके साथ लड़के वालों ने गाली गलौज की और उन्हें धक्के देकर घर से निकाल दिया. हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 420, 406 के साथ ही आईपीसी की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.