रुद्रपुर: सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राधा स्वामी सत्संग स्थल में युवाओं द्वारा आयोजित नकल विरोधी कानून और हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. जहां युवाओं ने उनका भव्य स्वागत किया. सीएम धामी ने युवाओं से संवाद से पूर्व बैनर में हस्ताक्षर कर छात्रों को आश्वस्त किया कि अब परीक्षाएं नकल विहीन होंगी.
एक दिवसीय दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रपुर पहुंचे. जहां युवाओं ने नकल विरोधी कानून लाने के लिए सीएम धामी का आभार जताया. इस दौरान सीएम धामी ने युवाओं से संवाद किया और नकल विरोधी कानून के बारे में युवाओं को जानकारी दी. साथ ही उन्हें आश्वस्त करते हुए पारदर्शिता से भर्ती परीक्षा कराने की बात कही.
अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड सरकार लगातार नकल माफियाओं को जेल भेजने का काम कर रही है. जो भी दोषी है, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है. सीएम ने कहा जब वह माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का मन बना चुके थे, तब उन्हे पता था क्रिया की प्रतिक्रिया होगी. इसकी परवाह किए बिना आज उत्तराखंड सरकार ने नकल माफियाओं में नकेल कसने के लिए सख्त नकल विरोधी कानून बनाया है. उन्होंने सभी युवाओं को आश्वस्त करते हुए कहा की पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराई जाएगी.
गौरतलब है कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक और भर्ती परीक्षा घोटालों को लेकर प्रदेश में बेरोजगारों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा था. वहीं, इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने का काम कर रहा था. जिसको लेकर भाजपा सरकार लगातार बैकफुट पर नजर आ रही थी. बीते दिनों हजारों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ देहरादून की सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान आंदोलन हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों की ओर से देहरादून पुलिस पर पथराव कर दिया गया. जिसके बचाव में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठी भांजी. जिससे प्रदेश में सियासी बवाल मच गया. वहीं, सीएम धामी ने बेरोजगारों को नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश देने के लिए प्रदेश में नकल विरोधी कानून लागू किया.
वहीं, विकासनगर में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने एक निजी होटल में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए नकल विरोधी कानून की जमकर तारीफ की. सुयाल ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार देशहित में अच्छा काम कर रही है. केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए विकास किया जा रहा है.
उन्होंने बेरोजगार आंदोलन को लेकर कांग्रेस के सिर ठीकरा फोड़ा. उन्होंने कहा कांग्रेसी अपने राजनीतिक लाभ के लिए युवाओं के कंधे पर बंदूक रखकर चला रही है. नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजने और युवाओं को उनके हक की नौकरी देने के लिए प्रदेश सरकार ने नकल विरोधी कानून लागू किया है. जिससे नकल माफियाओं पर अंकुश लगेगा और पारदर्शी तरीके से प्रतियोगिता परीक्षा हो पाएगी.