सड़क पर अचानक आई सुनामी ! धरती फाड़कर निकला जब पानी, फट गई पाइपलाइन, VIDEO देखकर आपको भी होगी हैरानी  

राज्यों से खबर

यवतमाल: महाराष्ट्र के यवतमाल से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी जमीन फाड़कर स्पीड से ऊपर की तरफ आ रहा है. दरअसल, यहां शनिवार (4 मार्च) को सड़क के बीचोबीच पानी की पाइप लाइन फट गई. पाइप लाइन फटने से सड़कें खुल गईं और स्कूटर सवार एक महिला पानी के तेज बहाव में फंस गई. घटना यवतमाल विदर्भ हाउसिंग सोसाइटी के पास हुई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन के नीचे से जबरदस्ती पानी फूटने के बाद सड़क धंस गई है. वीडियो में गुलाबी कपड़ों में अपनी स्कूटी पर आ रही एक महिला को भी देखा गया है, जो पानी की लहर में फंस गई थी. इस घटना में वह पानी की लहर की चपेट में आ गई और घायल हो गई.

पूरे इलाके में भरा पानी 

घटना की एक चश्मदीद पूजा बिस्वास ने बताया कि वह फोन पर बात कर रही थी, तभी उन्होंने देखा कि भूमिगत पाइपलाइन के फटने से पानी के जोर से सड़क में दरार खुल गई है. इलाके में पानी भर गया और लोग डरे हुए लग रहे थे. वीडियो में सड़क पर बजरी के बड़े-बड़े टुकड़े बिखरे नजर आ रहे हैं क्योंकि एक बड़ा गड्ढा पानी से भर गया है.

बरेली में भी हुई थी ऐसी घटना

खबरों के मुताबिक स्कूटी सवार महिला को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. इससे पहले 2020 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी जब छत पर लगी पाइपलाइन के अचानक फट जाने के बाद एक अस्पताल के कोविड वार्ड में बारिश का पानी भर गया था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *