रंग और गुलाल से सराबोर हुए CM धामी, प्रदेशवासियों को दी बधाई, video

खबर उत्तराखंड

देहरादून: 8 मार्च को पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ होली मनाई जाएगी, लेकिन उत्तराखंड में अभी से ही होली का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी पर भी होली का रंग छाया हुआ है. आज मुख्यमंत्री आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें धामी होली के रंग में नजर आए. इस दौरान सीएम ने सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी और एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया. देहरादून में सीएम आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और पार्टी कार्यकर्ता नजर आए. वहीं, होल्यारों की टोली भी कार्यक्रम में जमकर होली गायन किया. होल्यारों की टोली में महिला होल्यार भी नजर आईं. इस मौके पर सीएम धामी उनकी मां, पत्नी गीता धामी और बच्चे होली की रंग में नजर आये. होल्यारों की पेशकश पर सीएम धामी सहित कई नेता थिरकते नजर आए. होली मिलन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और मंत्री धन सिंह रावत सहित कई मंत्री और पार्टी नेता नजर आए. होली मिलन के खास मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. सीएम धामी ने कहा रंगों का त्योहार सबके जीवन में खुशियां लेकर आता है. होली के रंगों की तरह सभी के जीवन में खुशियों के रंग भरे. मैं इस अवसर पर सभी को होली की शुभकामनाएं देता हूं.

सीएम धामी ने कहा हम सब संकल्प लें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब उत्तराखंड 25 साल को हो, तो देश के सबसे अग्रणी राज्यों में हमारी गिनती हो. हर उत्तराखंडवासी के मन में भाव और विश्वास हो कि हम आने वाले समय में अग्रणी राज्य के रूप में जाने जाए.

वहीं, उन्होंने युवाओं और बेरोजगारों को लेकर कहा कि पीएम मोजी के नेतृत्व में इस बार का जो आम बजट पेश हुआ है, वह आने वाले कल में लोगों की अपेक्षा और सपनों को पूरा करने वाला बजट है. उसी प्रकार से राज्य का जो बजट है. वह भी रोजगार, नौजवानों और महिलाओं को विशेष रूप से रोजगार देने वाला है. उनको स्वरोजगार से जोड़ने वाला है. एक तरफ से यह बजट आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाला बजट है, इस प्रकार का बजट हम भी लाने जा रहे हैं और उस बजट के माध्यम से सभी वर्गों के उत्थान के लिए और विशेषकर राज्य के उत्थान के लिए उसमें विशेष प्रावधान कर रहे हैं.

वहीं, सीएम धामी की पत्नी गीता धामी ने भी सभी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही महिला दिवस पर उन्होंने कहा आज महिलाएं हर क्षेत्र में देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रही है. आज महिलाएं घर, गृहस्थी चलाने से लेकर देश को चलाने में भी अपना योगदान दे रही है. मेरी तरफ से सभी महिला को ढेरों शुभकामनाएं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *