देहरादूनः पूरे देशभर में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाई जा रही है. चारों ओर अबीर और गुलाल उड़ रहे हैं. लोग एक दूसरे पर रंग लगाकर होली की बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह ने भी होली खेली. साथ ही प्रदेशवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी.
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami and Governor Lt. Gen. Gurmeet Singh (Retd) celebrate #Holi in Dehradun. pic.twitter.com/fl1x7KjEs7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 8, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि ‘होली जीवन के विभिन्न रंगों का बोध कराती है. हमारी भारतीय सनातन व संस्कृति का यह महत्वपूर्ण पर्व प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है. यह पर्व आपके जीवन में और अधिक सुख समृद्धि, शांति और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए.’सीएम धामी ने अपने संदेश में आगे कहा कि ‘सभी का जीवन सफलता के नए-नए रंगों से रंगीन हो. यही कामना वो बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल से प्रार्थना है. सभी को होली की शुभकामनाएं.’ वहीं, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी सभी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है.
बता दें कि आज देश के कोने-कोने में होली मनाई जा रही है. उत्तराखंड में कुमाऊंनी होली काफी फेमस है. कुमाऊं में बैठकी और खड़ी खेली जाती है. जो कई दिनों तक चलती है. इस दौरान महिलाएं खास रंग का परिधान पहनती हैं. यह साड़ियां सफेद और लाल रंग की होती है. जिस पर लाल फूल उकेरे होते हैं. यह कुमाऊंनी संस्कृति का प्रतीक भी माना जाता है.