मुरादाबाद: मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के रामपुर भीला निवासी मोहम्मद अली से साइबर अपराधी ने एक लाख 22 हजार 500 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। आरोपी ने उन्हें अच्छी नस्ल की दुधारू भैंसें बेचने का झांसा देकर ठगी की है। मोहम्मद अली ने बताया कि वह पशु खरीदने और बेचने का व्यापार करते हैं। उनके पास एक अंजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने उन्हें बताया कि वह राजस्थान में अच्छी नस्ल की दुधारू भैंसे बेचने और खरीदने का काम करता है। उसके पास अच्छी नस्ल की दुधारू भैंसें हैं। जिन्हें वह बेचना चाहता है। इसके बाद आरोपी ने व्यापारी के मोबाइल पर भैंसों के फोटो व्हाट्सएप कर दिए। मोहम्मद अली को दो भैंसें पसंद आ गईं। आरोपी ने कहा कि वह अपने ही वाहन से पशु उनके भिजवा देगा। चार मार्च को मोहम्मद अली ने दो बार में आरोपी के बताए खाते पर एक लाख 22 हजार 500 रुपये ट्रांसफर करा दिए। दो दिन में भैंसे घर पहुंचाने का वादा किया था लेकिन अब तक भैंसे पीड़ित को नहीं मिल पाईं।
आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर लिया है। साइबर ठगी के शिकार हुए व्यापारी ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी हेमराज मीना ने साइबर सेल को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।