लखनऊ: अमृतसर से कोतकाता जा रही अकालतख्त एक्सप्रेस में महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है। यहां नशे में धुत एक टीटीई ने रविवार की रात को महिला के सिर पर पेशाब कर दिया। इस बीच महिला ने शोर मचाया तो पति ने टीटीई को पकड़ लिया। वह पूरी तरह से नशे में धुत था। ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर टीटीई की गिरफ्तारी की गई। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
सीट पर आराम कर रही महिला पर टीटीई ने किया पेशाब
मामले को लेकर जीआरपी चारबाग के इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने जानकारी दी कि अमृतसर की रहने वाले राजेश अपनी पत्नी के साथ अकाल तख्त एक्सप्रेस के ए वन कोच से यात्रा कर रहे थे। इसी बीच रात में तकरीबन 12 बजे जब उसकी पत्नी सीट पर आराम कर रही थी तो टीटीई ने उसके सिर पर पेशाब कर दी। बताया गया कि टीटीई नशे में धुत था। महिला के चीखने पर पति और अन्य यात्रियों ने टीटीई को पकड़ लिया और मामले की शिकायत भी की।
जीआरपी इंस्पेक्टर ने टीटीई को उतारा नीचे
मामले को लेकर जीआरपी इंस्पेक्टर के द्वारा जानकारी दी गई कि यात्री राजेश की शिकायत पर टीटीई को हिरासत में लिया गया और रिपोर्ट दर्ज की गई। मामले में जीआरपी पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि आरपीएफ कंट्रोल रूम और ट्विटर के जरिए शिकायत प्राप्त हुई थी। उसके बाद जीआरपी इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने टीटीई मुन्ना कुमार को ट्रेन से नीचे उतारा और यात्री की तहरीर पर केस दर्ज किया गया। न्यायिक हिरासत में भेजा गया टीटीई मुन्ना कुमार सहारनपुर में तैनात है।
फ्लाइट में भी हुआ था पेशाब कांड
गौरतलब है कि कुछ समय पहले फ्लाइट में भी नशे में धुत एक शख्स ने पड़ोस में बैठी महिला पर कथिततौर पर पेशाब कर दिया था। युवक की इस हरकत के बाद उसे हिरासत में लिया गया था और उसके एयर इंडिया में उड़ान भरने पर 4 माह का प्रतिबंध भी लगा दिया गया था।