बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में थानेदार-तहसीलदार या फिर कोई अन्य अधिकारी, इनकी मोहर तय दाम में फर्जी तरीके से लग रही थी। कागजों को फर्जी तस्दीक करने के इस खेल की पोल पुलिस ने खोल दी है। फर्जी मोहर लगाकर तस्दीक करने वाला आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 47 मोहर बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को पकड़े गए आरोपी जगदीश छाबड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए चालान किया। आरोपी बिजनौर शहर का ही रहने वाला है। जोकि कचहरी के आस पास घूमता था।
दरोगा राजेंद्र राणा ने बताया कि उक्त आरोपी एक हजार रुपये में जमानत फर्जी तरीके से तस्दीक कर देता था। जमानत तस्दीक के लिए कागज थाने में ही नहीं पहुंचते थे। वहीं फर्जी जमीन, फर्जी जमानती और अन्य कागज भी तस्दीक हो रहे थे। आरोपी के पास से 18 मोहर ऐसी मिली हैं, जोकि शादी के प्रमाण पत्रों पर लगती हैं। राजस्व विभाग से संबंधित 15 मोहर, अलग-अलग थानों की 14 मोहर भी बरामद की गई हैं। कुल 47 मोहर बरामद हुई हैं। इतना ही नहीं आसपास के जनपदों के अधिकारियों की भी मोहर मिली हैं।