आक्रोश में कांग्रेस : भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना, राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर उठाए सवाल

खबर उत्तराखंड

देहरादून: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद से ही कांग्रेस आक्रोश में है. आज राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस ने देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी कड़ी में देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट और बिहार, मणिपुर सहित मिजोरम प्रभारी भक्त चरण दास ने भी प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

भक्त चरण दास ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने को लेकर सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा लोकतंत्र को बचाने और भ्रष्टाचार के विरुद्ध उनकी पत्रकार वार्ता है. संस्थाओं और संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी अपनी लड़ाई जारी रखेगी. भारतीय जनता पार्टी में नितिन गडकरी के अलावा सभी नेता गुलाम हैं. विपक्षी दलों को दबाने के लिए भाजपा सरकार विभिन्न संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है.

कांग्रेस नेता ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा केंद्र सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से नाकाम है. ऊपर से बेरोजगारों को नौकरी देने की बजाय युवाओं से रोजगार छीन लिए गए. गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने राज्यों में जाकर अडानी के व्यापार को बढ़ाया. वहीं, प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने विदेशों में जाकर अडानी के व्यापार को फैलाया.

उन्होंने सवाल उठाया क्या अडानी की सेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ या तीन बिलयन डॉलर हैं? देश के सामने सच सामने आना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी के अडानी से क्या रिश्ते हैं? अडानी के घोटाले पर संसद में राहुल गांधी के भाषण के ठीक 9 दिन बाद उन पर मानहानि का मामला शुरू कर दिया गया, लेकिन अब ओबीसी का कार्ड खेलकर केंद्र सरकार जनता का ध्यान बंटाने की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस नेता भक्त चरण दास ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी इन सब बातों से डरने वाली नहीं है. मानहानि के लिए अधिकतम 2 साल की सजा आज तक किसी को नहीं मिली है. भाजपा सरकार एक षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार से डरने वाली नहीं है. जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *