नई दिल्ली: पीएम मोदी आज के समय में भारत के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. मोदी के समर्थक उन्हें सबसे ज्यादा मानते हैं और आपने कई उदाहरण भी देखे होंगे. इंटरनेट पर एक ऐसे ही समर्थक की वीडियो वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो में दिख रहे एक बुजुर्ग किसान हैं और वह खेतीबाड़ी करके अपना परिवार चलाते हैं. इस वीडियो में बुजुर्ग किसान भावुक होकर पीएम मोदी से अपनी दिल की बात साझा करते हुए दिख रहा है. वीडियो में बुजुर्ग किसान अपनी बात साझा करते हुए भावुक हो गया।
@narendramodi @PMOIndia @AmitShah @ANI @anandmahindra @republic @BJP4India A farmer in Karnataka has shown
his deep affection for and
gratitude to our beloved Prime Minister in an emotional video. pic.twitter.com/DR3g0FVE7M— MOHANDAS KAMATH (@MOHANDASKAMATH3) March 28, 2023
फोटो को देख हो जाता है बुजुर्ग किसान भावुक
आग की तरह वायरल हो इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि एक बस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई गई है. जहां एक बुजुर्ग किसान भावुक होकर पीएम मोदी से कुछ कह रहा है. किसान देहाती भाषा में कहता है कि मुझे 1000 रुपये मिल रहे थे, आपने एक हजार के अलावा 500 रुपए और मुझे दिलवाए. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने के बाद बीजेपी समर्थकों ने अपनी खुशी जाहिर की है। इस वीडियो को मोहनदास कामथ ने ट्विटर अकाउंट शेयर किया है. शेयर होने के बाद अब तक इस वीडियो को पांच हजार से अधिक लोग देख चुके है. भावुक किसान का वीडियो देख कई यूजर्स अपनी भावनाएं व्यक्त किए है। एक यूजर मे लिखा कि आने वाले कुछ ही दिनों में फिर से वही नारा गूंजेगा… हर हर मोदी घर घर मोदी. एक अन्य यूजर ने लिखा कि जनता का प्यार मोहब्बत किसी नेता के लिए कई सालों से नहीं देखी।
चुनाव की तारीखों का घोषणा
आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ गया हैं. कर्नाटक चुनाव की तारीखों की घोषणा भी हो चुका है. कर्नाटक राज्य में 224 सीटों के लिए दस मई को वोटिंग होगी. इसके बाद 13 मई 2023 को वोटों की गिनती की जाएगी. फिलहाल कर्नाटक राज्य में बीजेपी का सरकार है. कर्नाटक में पांच करोड़ से अधिक वोटर हैं।