कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा हो सकती है, तो नमाजियों पर क्यों नहीं ? इस जिले मे सपा नेता का ऐलान…

राज्यों से खबर

अलीगढ़ : रमजान का पाक महीना चल रहा है. 22 या 23 अप्रैल को ईद मनाया जा सकता है. ईद को और खास बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के एक नेता ने अलीगढ़ प्रशासन से हेलीकॉप्‍टर से पुष्‍प वर्षा की अनुमति मांगी है. इस संबंध में सपा नेता ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपा है.

खुद के खर्च से करना चाहते हैं पुष्‍प वर्षा 

दरअसल, समाजवादी पार्टी के नेता यामीन खान ने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को एक पत्र सौंपा है. इसमें उन्‍होंने ईद के मौके पर नमाजियों के ऊपर 15 से 20 मिनट तक हेलीकॉप्‍टर से पुष्‍प वर्षा की इच्‍छा जाहिर की है. फूलों की बारिश का यह खर्च सपा नेता स्‍वयं वहन करेंगे.

कांवड़ियों पर पुष्‍प वर्षा तो नमाजियों पर क्‍यों नहीं?

सपा नेता यामीन खान ने बताया कि ईद के मौके पर ईदगाह, शाह जमाल, जीवनगढ़, जमालपुर, जामा मस्जिद आदि जगहों पर नमाजियों पर हेलीकॉप्‍टर से फूलों की बारिश करना चाहते हैं. सपा नेता ने कहा कि अयोध्या, बनारस, मथुरा, मेरठ और कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा हो सकती है, तो नमाजियों पर क्यों नहीं हो सकती?

भांजे की शादी में हेलीकॉप्‍टर पहुंचा था 

सपा नेता ने कहा कि नोएडा की एक कंपनी से बातचीत हो गई है. अगर प्रशासन से अनुमति मिलती है तो वह 15 से 20 मिनट तक आसमान से फूलों की बारिश करेंगे. बता दें कि फरवरी महीने में सपा नेता के भांजे की शादी थी. इसमें उनका भांजा दुल्‍हन लेने हेलीकॉप्‍टर से गया था.

अभी तक कभी नहीं हुई पुष्‍प वर्षा 

सपा नेता ने कहा कि 30 दिन रोजे, तराहवी की नमाजें और खुदा की इबादत करने वाले नमाजियों का श्रद्धा के साथ सम्‍मान करना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा कि अभी तक ईद पर कभी भी नमाजियों पर पुष्‍प वर्षा नहीं की गई है. इस बार वह ऐसा करना चाहते हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *