सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, प्रदेश भर में प्रदर्शित की जाएगी मानसखंड झांकी…

खबर उत्तराखंड

देहरादून: नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड 2023 में 27 झांकियों में से उत्तराखंड की झांकी ‘मानसखंड’ को देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ था. उत्तराखंड राज्य गठन के बाद पहली बार उत्तराखंड की झांकी को प्रथम स्थान मिला. इससे उत्तराखंड की कला एवं संस्कृति का विश्व भर में प्रचार प्रसार हुआ. वहीं, मानसखंड झांकी को प्रदेश भर के कई जगहों पर प्रदर्शित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास से मानसखंड झांकी को हरी झंडी दिखाई.

कार्यक्रम के अनुसार 6 अप्रैल से 18 मई 2023 तक प्रदेश के ब्लॉक मुख्यालयों, मुख्य शहरों के साथ ही झांकी का प्रदर्शन जनता के सामने किया जाएगा. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिलाधिकारी के सहयोग से स्थानीय विधायकों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा, मानस खंड और झांकी के संबंध में तैयार किए गए 2 मिनट के वीडियो को भी एलईडी के माध्यम से लोगों को दिखाया जाएगा. बता दें कि पुराणों में गढ़वाल का केदारखंड तथा कुमांऊ का मानसखंड के रूप में वर्णन है.

प्रदेश भर में प्रदर्शित की जाएगी मानसखंड झांकी

इस मानसखंड झांकी में जागेश्वर मंदिर, कार्बेट नेशनल पार्क, ऐपण आर्ट, योग और वनों का समावेश किया गया है. उत्तराखंड सरकार, मानसखंड मंदिर माला मिशन मोड पर कार्य कर रही है. जिससे कुमाऊं में भी धार्मिक पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही रोजगार में स्थानीय स्तर पर बढ़ोत्तरी होगी. वहीं, सीएम धामी ने मानसखंड झांकी को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि ये राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि राज्य गठन के 22 साल बाद पहली बार कर्तव्य पथ पर हुई पहली परेड में उत्तराखंड की झांकी, मानसखंड को प्रथम स्थान मिला है. साथ ही सभी का धन्यवाद देते हुए सीएम ने कहा कि पूरे उत्तराखंड के लोग इस झांकी को देखें इसके लिए इसे रवाना किया गया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *